ट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़बड़ी खबर

JNU में नया विवादःदीवारों पर लिखे जाति सूचक नारे, VC ने दिये जांच के आदेश,भाजपा ने की तीखी प्रतिक्रिया

JNU कैंपस में जाति सूचक नारे लिखने के मामले में उपकुलपति (VC) ने जांच के आदेश दिये हैं। JNU के अधिकृत बयान में कहा गया है कि प्रशासन ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा। शिकायत कमेटी की जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली। JNU में फिर से नया विवाद हो गया है। यहां की दीवारों पर लिखे जाति सूचक नारे लिखे गये हैं। इस मामले में उपकुलपति ( VC) ने जांच के आदेश दिया है। उधर भाजपा ने इस प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा नेताओं ने कहा कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (JNU) में कुछ छात्र देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। इस कारण विश्वविद्यालय परिसर में बाह्मणों देश छोड़ों और बनिया जाति संबंधी दीवार पर नारे लिखे गये हैं।

JNU कैंपस में लिखे जाति सूचक नारे, जिन पर बवाल मचा हुआ है

JNU कैंपस में जाति सूचक नारे लिखने के मामले में उपकुलपति (VC) ने जांच के आदेश दिये हैं। JNU के अधिकृत बयान में कहा गया है कि प्रशासन ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा। शिकायत कमेटी की जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढेंःSP MLA इरफान सोलंकी कुर्की होने के डरे, पुलिस कमिश्नर कार्यालय जाकर भाई सहित किया सरेंडर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लेफ्ट पर नया विवाद करने का आरोप लगाया है। वहीं अधिवक्ता विनीत जिंदल ने याचिका देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने जांच की मांग उठायी।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी इस घटना से काफी आहत हैं। विज का कहना है कि ब्राह्मणों व बनिया विरोधी लिखना गलत है। ऐसा करने वालों ने देश की संस्कृति व व्यापार पर हमला किया है।

उन्होने कहा कि JNU में देश विरोधी नारे लगना काफी घातक है। यह जानने की जरुरत है कि विश्वविद्यालय में जातिवाद का जहर कौन घोल कर रहा है। दिल्ली पुलिस को इसमें सख्त कदम उठाना चाहिए।   

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button