BJP UP Chief: भूपेन्द्र चौधरी बोले- बीजेपी संविधान के अनुरुप आरक्षण व्यवस्था लागू करेगी
भूपेन्द्र चौधरी ने आरोप लगाया कि माफिया और माफिया तंत्र का सपा सरकार में गठजोड़ रहा है, लेकिन योगी सरकार इन सभी माफियाओं को साथ सख्ती से साथ निपट रही है। बीजेपी सरकार बेहतर कानून व्यवस्था के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पिछड़ा वर्ग आरक्षण रिपोर्ट की सिफारिशों को बीजेपी संविधान में आरक्षण व्यवस्था के हिसाब से लागू करेगी। उन्होने अप्रैल के अंत तक स्थानीय निकाय चुनाव होने की संभावना जताई।
वाराणसी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने आगामी निकाय चुनाव में पिछडा वर्ग आयोग की रिपोर्ट सरकार को सौंपे जाने के संबंध में कहा कि बीजेपी संविधान में आरक्षण व्यवस्था के साथ है।
मीडिया से बातचीत में कहा कि भूपेंद्र सिंह चौधरी हमारी सरकार में अपराधियों को बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी अपराध करें, हमारी सरकार और पार्टी उसके विरोध में है और उसे कठोरतम सजा दिलाने की पक्षधर है।
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में मद्देनजर स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ता के साथ बैठक करने आये हैं। वे यहां बीजेपी पदाधिकारियों से मिलकर उनसे क्षेत्र की फीडबैक लेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
यहां गढ़ौली धाम भूपेंद्र चौधरी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ेगी। अपराधियों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो प्रदेश में एक नजीर बन सके।
यह भी पढेंः Constable commits suicide: पुलिस लाइंस में तैनात सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या की
भूपेन्द्र चौधरी ने आरोप लगाया कि माफिया और माफिया तंत्र का सपा सरकार में गठजोड़ रहा है, लेकिन योगी सरकार इन सभी माफियाओं को साथ सख्ती से साथ निपट रही है। बीजेपी सरकार बेहतर कानून व्यवस्था के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पिछड़ा वर्ग आरक्षण रिपोर्ट की सिफारिशों को बीजेपी संविधान में आरक्षण व्यवस्था के हिसाब से लागू करेगी। उन्होने अप्रैल के अंत तक स्थानीय निकाय चुनाव होने की संभावना जताई।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी रही है । उन्होंने आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर तंज कसा के जेल में मजे कर रहे हैं। सत्येंद्र जैन की जेल में बढ़िया मसाज हो रही है।