ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Bollywood Ke Kisse: ऐसा क्या हुआ कि राजेश खन्ना ने अपने ही दोस्त को मारी लात? देखते ही देखते बिखर गई दोस्ती

1980 में आई फिल्म (Bollywood Ke Kisse) आंचल में राजेश खन्ना और अमोल पालेकर ने एकसाथ काम किया था जिसमें दोनों ने भाइयों का रोल निभाया था। उनके साथ फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर रेखा और राखी ने काम किया था।

नई दिल्ली: ये फिल्मों (Bollywood Ke Kisse) का दसतूर है कि जब कोई सीन फिल्म के लिए ज़रुरी होता है ते बिना मन के भी एक्टर्स और एक्टर को वो सीन करना ही पड़ता है वरना उन्हें फिल्मों से हाथ धोना पड़ जाता है। लेकिन आज हम एक ऐसे किस्से के बारे में बात करेगें जब एक सीन के कारण दो एक्टर्स में दरार आ गई थी और वही उनकी दोस्ती खत्म हो गई थी। ये एक्टर कोई और नही राजेश खन्ना और अमोल पालकर हैं जो एक फिल्म के कारण अलग हो गए।

क्या था सीन?

1980 में आई फिल्म (Bollywood Ke Kisse) आंचल में राजेश खन्ना और अमोल पालेकर ने एकसाथ काम किया था जिसमें दोनों ने भाइयों का रोल निभाया था। उनके साथ फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर रेखा और राखी ने काम किया था। सीन ये था कि अमोल पालेकर जो कि फिल्म में राजेश खन्ना के बड़े भाई बने थें उन्हें शक था कि उनकी वाइफ और छोटे भाई राजेश खन्ना में अफेयर चल रहा है। लेकिन जब अमोल पालेकर को अपनी गलती का एहसास होता है तो फिल्म के सीन के अनुसार उन्हें राजेश खन्ना के पैरों में गिरकर माफी मांगनी होती है। लेकिन एक्टर ने इस सीन के लिए मना कर दिया। डायरेक्टर अनिल गांगुली ने अमोल पालेकर को बहुत समझाने की कोशिश की मगर वो नही मानें।

यह भी पढ़ें: BB16: बिग बॉस के घर में फिर से हुआ हंगामा, इस कनटेस्टेंट के खिलाफ हुए सभी घरवालें, किया ये सुलूक

ऐसे फिल्माया गया सीन

जब अमोल पालेकर (Bollywood Ke Kisse) इस सीन के लिए राज़ी नही हुए तो डायरेक्टर अनिल गांगुली ने सोचा कि इस सीन को दुसरे तरीके से क्यों ना किया जाए। जिसके बाद उन्होने एक्टर अमोल को कहा कि उन्हें सिर्फ राजेश खन्ना के पैरों में घुटने के बल बैठकर माफी मांगनी है। ये सुनकर एक्टर सीन के लिए राज़ी हो गए और वैसा ही किया। लेकिन अनिल ने राजेश खन्ना को पहले ही लात मारने के लिए इशारा कर दिया था। जैसे ही अमोल घुटने के बल हुए राजेश खन्ना ने पहले वाले सीन के अनुसार उनको लात मार दी। सीन खत्म होते ही राजेश खन्ना और अमोल पालेकर जोर-जोर से हसंने लगें और इसके बाद वबी हुआ जे नही होना चाहिए था। अमोल इस वाक्ये के बाद काफी नाराज़ हो गए जिसका अहम कारण था उनके साथ झूठ बोलकर सीन करना और उन लोगों का अमोल पर हसंना।

बिखर गई एक्टर्स की दोस्ती

ये सीन और फिल्म दोनों एक्टर्स के लिए एकसाथ की आखिरी फिल्म थी। बता दें अमोल पालेकर राजेश खन्ना से उम्र में काफी बड़े थें। इस फिल्म से दोनों के रिशतें के बीच दरार आ गई और फिर दोनों ने एक दूसरे से बात तक नही की। एक सीन ने ज़माने से चल रही दोस्ती को चंद सेकेंड में खत्म कर दिया।

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button