कैबिनेट मंत्री राकेश सचान बोलेः रेलवे पटरी के पास नहीं पढेंगे बच्चे, अब कक्षाएं मिलन केन्द्र में लेगेंगी
कैबिनेट मंत्री ने मीरपुर स्थित जर्जर प्राथमिक और जूनियर विद्यालय का जायजा लिया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को स्कूल के बच्चों को नगर पालिका स्थित मिलन केंद्र में शिफ्ट करने के निर्देश दिए । कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि जर्जर स्कूल को गिराया जाय। उन्होने जनपद के शिक्षा विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों को नया स्कूल ऊंचाई पर बनाये जाने का प्रस्ताव देने के लिए निर्देशित किया।
कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील के पुखरायां स्थित मीरपुर के प्राथमिक और जूनियर विद्यालय में पढ़ने बच्चे अब रेलवे लाइन के किनारे बैठकर नहीं पढेंगे। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि स्कूल की नई बिल्डिंग बनने तक कक्षाएं नगर पालिका के मिलन केन्द्र में लेगेंगी।
सरकारी स्कूल के बच्चों के रेलवे लाइन के किनारे कक्षा लगाये जाने और वहां पढाई कराने की खबर को News Watch इण्डिया ने प्रमुखता से चलाया था। इस खबर को देखकर शासन ने मामले को गंभीरता से लिया।
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने वस्तुस्थिति जानने के लिए पुखरायां स्थित मीरपुर के सरकारी स्कूल पहुंचे। साथ ही बीएसए रिद्धि पांडेय, एसडीएम भोगनीपुर समेत नगर पंचायत के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढेंःगैंगस्टर पर कार्रवाईः प्रशासन ने शातिर अपराधी की 60 लाख की संपत्ति कुर्क
कैबिनेट मंत्री ने मीरपुर स्थित जर्जर प्राथमिक और जूनियर विद्यालय का जायजा लिया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को स्कूल के बच्चों को नगर पालिका स्थित मिलन केंद्र में शिफ्ट करने के निर्देश दिए ।
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि जर्जर स्कूल को गिराया जाय। उन्होने जनपद के शिक्षा विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों को नया स्कूल ऊंचाई पर बनाये जाने का प्रस्ताव देने के लिए निर्देशित किया।