भीषण अग्निकांडः गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक़
आग से कंपनी मालिक की कार भी जलकर खाक हो गयी। दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपये की कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। कंपनी प्रबंधन ने करोड़ो रुपये के नुकसान का दावा किया है।
बुलन्दशहर। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में आग लग गयी। इस भीषण अग्निकांड में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। इसमें लाखों की संपत्ति जलकर खाक़ हो गयी।
यह भीषण कांड सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में चार नंबर कट के पास स्थित सपना सिलीप लाइट कंपनी में हुआ। यह कंपनी गद्दे बनाती है। रविवार सुबह अचानक इसमें आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग इतनी भंयकर थी कि इसकी लपटों ने पास की दूसरी कंपनी को भी जद में लिया। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग की भीषणता को देखते हुए मौके पर दमकल की गाड़ियां, बुलन्दशहर, खुर्जा, डिबाई से भी बुलाई गईं।
यह भी पढेंःउत्तराखंडः109 सरकारी चिकित्सकों की बर्खास्तगी की तैयारी, कार्रवाई के लिए अंतिम नोटिस जारी !
आग से कंपनी मालिक की कार भी जलकर खाक हो गयी। दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपये की कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। कंपनी प्रबंधन ने करोड़ो रुपये के नुकसान का दावा किया है।
इस मामले में पुलिस व दमकल विभाग जांच में जुट गये हैं। वे आग लगने के कारणों व अग्निकांड में हुए नुकसान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
…….