Fire Broke out: आग में दंपति समेत पांच लोगों की जलकर हुई दर्दनाक मौत, मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल
हारामऊ गांव में एक बंजारा डेरा है। डेरा में अचानक एक झोपड़ी से आग की लपटें देख गांव में शोर मचने लगा। जब तक लोग आग बुझाने की कोशिश करते, तब तक झोपड़ी में सो रहे सतीश (30) पुत्र प्रकाश, काजल (26) पत्नी सतीश के अलावा दो बेटों सनी (6), संदीप ( 5 ) और बेटी गुड़िया (3) की जिंदा जलकर मौत हो गई।
कानपुर देहात। कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ गांव में देर रात घर के छप्पर में आग लगने से घर में सो रहें दंपति और तीन बच्चों की जलकर मौत गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि आग में मारा गया परिवार झोपड़ी में सो रहा था। पूरे परिवार के आग से जलने का पता चलने पर पूरे गांव में हो-हल्ला मच गया। सूचना मिलते ही डीएम- एसपी समेत तमाम आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
यह भी पढेंः DM of Noida: कलेक्ट्रेट में पसरी गंदगी देख डीएम खुद झाड़ू में थामकर करने लगे सफाई
हारामऊ गांव में एक बंजारा डेरा है। डेरा में अचानक एक झोपड़ी से आग की लपटें देख गांव में शोर मचने लगा। जब तक लोग आग बुझाने की कोशिश करते, तब तक झोपड़ी में सो रहे सतीश (30) पुत्र प्रकाश, काजल (26) पत्नी सतीश के अलावा दो बेटों सनी (6), संदीप ( 5 ) और बेटी गुड़िया (3) की जिंदा जलकर मौत हो गई।
वहीं इन सबको बचाने के प्रयास में दंपत्ति की मां बुरी तरह झुलस गई। वृद्धा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नेहा जैन, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति समेत व आसपास के थाना क्षेत्रों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। घटना के कारणों की जांच फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर कर रही है