उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

हत्यारिन बेटीः नौकर से लगा बैठी थी दिल, पिता ने पीटा तो प्रेमी संग मिलकर बाप का कर दिया क़त्ल   

थाना बहसूमा क्षेत्र के राहवती गांव में बेटी द्वारा पिता के कत्ल करने की घटना से हर कोई हैरान है। राहवती गांव में रहने वाला किसान सतबंत (45) पिछले माह की 30 अक्टूबर से लापता था। इस मामले में थाना बहसूमा पुलिस में शिकायत की गयी। बहसूमा पुलिस ने जब मामले की जांच शुरु की तो परिजनों के बयानों के आधार पर किसान की बेटी पर शक हुआ।

मेरठ। जनपद में एक किसान की बेटी घर में काम करने वाले नौकर से संग दिल लगा बैठी। नौकर से प्रेम संबंध उजागर होने पर युवती के पिता ने उसकी पिटाई कर दी थी।

इससे आक्रोशित किसान की बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की गला घोंट कर हत्या कर दी। इन दोनों ने कत्ल करके शव को ट्यूबवैल में गाढ दिया था। पुलिस ने हत्यारोपित बेटी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना बहसूमा क्षेत्र के राहवती गांव में बेटी द्वारा पिता के कत्ल करने की घटना से हर कोई हैरान है। राहवती गांव में रहने वाला किसान सतबंत (45) पिछले माह की 30 अक्टूबर से लापता था। इस मामले में थाना बहसूमा पुलिस में शिकायत की गयी। बहसूमा पुलिस ने जब मामले की जांच शुरु की तो परिजनों के बयानों के आधार पर किसान की बेटी पर शक हुआ।

यह भी पढेंःधोखाधड़ीः एटा में जयमाल के बाद दूल्हे की सच्चाई जानकर दुल्हन का फेरों से इंकार

पुलिस को घर में खून से सना डंडा भी मिला था। शक के आधार पर जब सतबंत की बेटी की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसके अपने नौकर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिता को पता चलातो उसने उसकी पिटाई की थी। इस पर दोनों ने सिर में डंडा मारकर व गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

किसान की बेटी ने नौकर संग मिलकर शव को बोरी में भरकर खेत में दबा दिया था।  पुलिस ने शव को ट्यूबवैल बरामद कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button