ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Vaishali Takkar Suicide Update: शादी के 4 दिन पहले दुनिया को अलविदा कह गईं वैशाली ठक्कर, उनके होने वाले पति करते थे ये काम

नई दिल्ली: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar Suicide Update) ने दुनिया से अलविदा कह दिया है. 16 अक्टूबर 2022 को उन्होंने अपने घर पर पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया है. वैशाली के कमरे से सुसाइड नोट (Vaishali Takkar Suicide Update) भी बरामद हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए मेंटली और फिजिकली टॉर्चर को लेकर कई बात लिखी थी. उन्होंने मां और पापा से माफी भी मांगी कि वो एक अच्छी बेटी नहीं बन पाईं.

चार दिन बाद होने वाली थी शादी

इसी महीने के 20 तारीख को वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar Suicide Update) की शादी होने वाली थी। शादी के चार दिन पहले ही एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया जिससे उनके फैंस और परिवार सदमें में हैं। सुसाइड के वक्त वैशाली के पास से एक नोट बरामद हुआ था जिसमें उन्होने लिखा कि उनके मौत के पीछे दो लोग ज़िम्मेदार हैं और उन दोनो को कड़ी से कडी सज़ा मिलनी चाहिए।

कौन था होने वाला पति मितेश?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैशाली की शादी मितेश से होने वाली थी। मितेश कैलीफोर्निया बेस्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वैशाली को डर था कि पहले की तरह राहुल इस बार भी उनकी शादी नहीं होने देगा। आपको बता दें कि इससे पहले भी राहुल की वजह से ही वैशाली की सगाई टूटी थी। जिसके बाद से ही वैशाली को राहुल का डर परेशान कर रहा था।

यह भी पढ़ें: Sajid Khan On Gauhar Khan: साजिद खान की इस अदाकारा के साथ भी हो चुकी है सगाई, रिश्ता टूटने के पीछे बताई थी ये वजह

तकलीफ में थीं वैशाली

वैशाली ठक्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। लेकिन उनकी मुस्कान के पीछे काफी दर्द छिपा था। उन्होंने भले की अपनी मुश्किलों का जिक्र नहीं किया, लेकिन सुसाइड नोट में अपने दिल का हाल बयां कर दुनिया से रुख्सत हो गईं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button