ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

NIA ने दाऊद इब्राहिम पर रखा 25 लाख का इनाम, छोटा शकील, मेनन की जानकारी देने पर मिलेंगे 15 लाख

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने डी. कंपनी के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए मुंबई बम धमाके केस में 1993 से फरार आरोपियों पर लाखों का इनाम घोषित किया है। NIA ने मुंबई धमाकों की साजिश करने के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

एनआईए ने शकील शेख उर्फ छोटा शकील पर 20 लाख और इब्राहिम अब्दुल रज्जाक मेनन उर्फ टाइगर मेनन पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा दाऊद को छोटे भाई अनीस इब्राहिम उर्फ हाजी अनीस, जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना पर भी लाखों के इनाम रखे गये हैं। जो भी व्यक्ति इन आरोपियों का सुराग देकर उन्हें पकड़वाने में मदद करेगा, उन्हे ये इनाम की राशि दी जाएगी।

यह भी पढेंः कानून के हथौड़े का डरः अदालत में पेश होने से पहले बिहार के मंत्री को देना पड़ा इस्तीफा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इन लोगों पर इनाम की घोषणा इस साल फरवरी में  डी. कंपनी के खिलाफ दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी को पता चला था कि दाऊद इब्राहिम फिर से भारत में अपनी यूनिट खड़ी कर रहा है और भारत में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के स्लीपर सेल्स के माध्यम से फिर से देश में बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम देने की कोशिशों में जुटा है। इस मामले में NIA ने मई में पूरे देश में 29 स्थानों पर छापेमारी की थी।

दाऊद इब्राहिम भारत की मोस्ट वांटेड आपराधियों की सूची में सबसे ऊपर है। उस पर वर्ष 2003 में सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी 25 लाख डालर का इनाम घोषित कर रखा है। भारत की जांच एजेंसियों के डोजियर के मुताबिक दाऊद इब्राहिम इस समय पाकिस्तान के कराची में शरण लिये हुए है। उसके पास पाकिस्तान से जारी तीन पासपोर्ट हैं, जिनमें एक पोस्टपार्ट रावलपिंड़ी के पते और दो पासपोर्ट कराची के पते पर बने हुए हैं। कुल मिलाकर पाकिस्तान में उसके नौ पते हैं।  

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button