ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

NIA Raids: जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में टेरर फंडिंग मामले में NIA की छापेमारी

नई दिल्ली। NIA(नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी)  ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कई शहरों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। इन स्थानों में इस्लामी विद्वान मौलाना रहमतुल्लाह कासमी का ठिकाना भी शामिल है।

NIA ने मौलाना रहमतुल्लाह कासमी के बांदीपोरी स्थित रेक्टर दारुल उलूम रहीमियाह आवास पर भी छापा मारा गया। मौलाना अल हुदा एजुकेशन ट्रस्ट के नाम पर फंड जुटाता था। इस फंड का प्रयोग शिक्षा पर खर्च करने की बजाय आतंक फैलाने के लिए किया जाता था।

NIA की छापेमारी टेरर फंडिंग के सिलसिले में की गयी है। NIA की Raids जम्मू-कश्मीर के अलावा पुलवामा, पूंछ, मंढेर, बांदीपोरी, शॉपिया और राजौरी में की गयी हैं। NIA की इस छापेमारी से पूरे जम्मू-कश्मीर में हड़कंप मचा हुआ है।  

यह भी पढेंः अलविदा मुलायम सिंहः अंतिम दर्शन के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा, तीन बजे होगा अंतिम संस्कार

दरअसल यह छापेमारी देश में आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने के खिलाफ हुई है। देश विरोधी कृत्यों को करने के लिए अल हुदा एजुकेशन ट्रस्ट व जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर बड़े स्तर पर फंड जुटाने के काम में लगे थे। सरकार में यूए(पी) ए के तहत कार्रवाई करते हुए 2019 में जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर को गैर कानूनी घोषित कर दिया गया था।

इस मामले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने खुद ही संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया था। इस मामले में जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्यों का पता चला थाष अल हुदा एजुकेशन ट्रस्ट के लिए की जाने वाली फंडिंग का प्रयोग टेरर फैलाने के लिए हो रहा था। इसी पर अकुंश  लगाने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए NIA ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button