Nikay Chunav News: थम गया मतदान! 13 तारीख को मत पेटियों से प्रत्याशियों की जीत और हार का होगा फैसला
Nikay Chunav News: निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई 2023 की शाम 6 बजे थम चुका था और मतदान के बाद प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में मत पेटियों को स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा गया, मतदान समाप्ति के दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने मतपेटियों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए।
दूसरे चरण का मतदान थमने के बाद शाम 5 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान किया जा चुका था और शाम 6 बजे प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने मत पेटियों को शकुशल स्ट्रॉन्ग रूम में रखने का काम किया था वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक ने बेहतर चुनाव कराने के लिए समस्त मतदाताओं को बधाई दी और कहा की अब 13 तारीख को मत पेटियों से प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला निकलेगा, अधिकारियों ने बताया की उन्होंने फर्जी मतदान की रोकथाम के लिए एंटी फर्जी स्क्वाड टीम (squad team) का भी गठन किया था
Read Also: Latest Crime News In Hindi, News Watch India
जो मतदान करने आए मतदाताओं के पहचान पत्र की निष्पक्ष जांच (fair investigation) कर उन्हें मत करने का अधिकार दे रहे थे साथ ही साथ अधिकारियों ने कहा कि हमने फर्जी मतदान प्रक्रिया पर भी अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया था, वहीं अधिकारी बेहतर पोलिंग परफोर्मेंस की भी बात करते नजर आए।