न्यूज़बॉलीवुडमनोरंजन

Television Actress News Updates: निखिल पटेल ने दलजीत कौर को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी! कही बड़ी बात

Nikhil Patel warns Daljeet Kaur of legal action! Said something big

Television Actress News Updates: दलजीत कौर और निखिल पटेल (Dalljiet Kaur – Nikhil patel) की शादी में परेशानी अलग मोड़ ले चुकी है। जहां, दलजीत (Dalljiet Kaur) एक के बाद एक पोस्ट (post) शेयर कर रही हैं, वहीं उनके पति निखिल ने कहा है कि वो दलजीत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने काफी कुछ कहा है। आइए बताते हैं।

Big boss 13′ contestant की दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) और केन्या स्थित बिजनेसमैन निखिल पटेल (businessman Nikhil patel) सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले, दलजीत ने इंस्टाग्राम (instagram) पर कुछ पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति यानि की निखिल पटेल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (extra marital affair) है। इसके जवाब में निखिल ने अपने रिश्ते के खत्म होने की बात कही हैं। अब ताजा अपडेट यह है कि निखिल ने दलजीत को कानूनी नोटिस (notice) जारी किया है।

निखिल पटेल ने नोटिस जारी कर कही यें बात

निखिल पटेल (Nikhil Patel) के नोटिस में कहा गया है कि दलजीत कौर (Dalljiet Kaur ) के सोशल मीडिया (social media) पर किए गए दावे भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 और बच्चों के संरक्षण अधिनियम 2012 के मुताबिक झूठे हैं। निखिल ने कहा कि यह दलजीत की कानूनी कार्रवाई का कारण हो सकता है। निखिल ने इस मामले पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “दुनिया के एक सामान्य नागरिक के रूप में, मुझे भारत और अन्य देशों के बीच ऑनलाइन सुरक्षा नियमों (online safety rules ) में असमानताओं को देखकर बेहद परेशानी होती है, और मैं अक्सर लोगों को अनुचित प्रसिद्धि पाने के लिए इसका दुरुपयोग करते हुए देखता हूँ।”

बच्चों के लिए कही ये बात

उन्होंने आगे कहा, “संबंधित पक्षों की अनुमति के बिना छवियों और वीडियो (video) को साझा करना अवैध और गैर-जिम्मेदाराना है, खास कर बच्चों के मामले में, जो हमेशा समाज का एक कमजोर हिस्सा होते हैं और उन्हें हमेशा कानून के संरक्षण की आवश्यकता होती है।”

दलजीत के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई!

इसके अलावा, निखिल (Nikhil) दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) की टीम को यह भी कहा कि जून में केन्या जाकर उसका बचा हुआ सामान वापस ले आए वरना यें किसी चैरिटी को दे दिया जाएगा । क्योकि उनके लिए सामान स्टोर करने का कोई मतलब नही हैं. निखिल का दावा है कि उनकी कानूनी टीम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे आगे चलकर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे और दलजीत अगर अपने गैरकानूनी आचरण को जारी रखती है, तो उसे कठोर कानूनी नतीजों का सामना करना पड़ेगा।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button