Nitish Kumar Latest News: ‘2 बार हुई गलती , अब नहीं होगी’…अमित साह के सामने फिर बोले नीतीश कुमार
केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं. 29 मार्च की शाम वे पटना पहुंचे. आज बापू सभागार में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
Nitish Kumar Latest News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह (amit shah की मौजूदगी में कहा कि वे NDA को फिर से नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और ढांचागत विकास में महत्वपूर्ण काम किए हैं। और आगे भी बहुत कुछ होगा। इस दौरान वे लालू-राबड़ी सरकार पर भी निशाना साधा।
पढ़ें : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, जल्द करें चेक और डाउनलोड
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना में एक कार्यक्रम में कई बातें कहीं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के सामने कहा कि उनसे पहले दो बार गलती हुई थी। उन्होंने एनडीए को दो बार छोड़ा था, लेकिन अब वे ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल पर भी निशाना साधा और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
बापू सभागार में सहकारिता विभाग का कार्यक्रम
दरअसल, पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग का एक कार्यक्रम था। नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में कहा कि सहकारिता क्षेत्र से लोगों को बहुत फायदा हो रहा है। अमित शाह के केंद्रीय सहकारिता मंत्री बनने के बाद बिहार को कई योजनाओं का लाभ मिला है। इससे बिहार और पूरे देश में लोगों को फायदा हुआ है।
पढ़ें : खूबसूरती और काबिलियत की मिसाल, भारत की यें सबसे आकर्षक महिला IAS-IPS अफसर
पूरे देश में जीविका योजना
नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने जीविका प्लान को अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस (congress) की सरकार थी, तब उनके मंत्री बिहार में जीविका योजना को देखने आए थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने पूरे देश में जीविका योजना चलाई।
अब नहीं छोड़ेंगे एनडीए
नीतीश कुमार (Nitish kumar ) ने अमित शाह (amit shah) की मौजूदगी में यह भी कहा कि उनसे पहले दो बार गलती हुई थी। उन्होंने दो बार एनडीए को छोड़ा था, लेकिन अब वे ऐसा नहीं करेंगे। इस दौरान नीतीश कुमार पार्टी के ही कुछ लोगों के कहने पर उन्होंने NDA छोड़ा था। लेकिन अब ये गलती नहीं करेंगे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
लालू-राबड़ी सरकार पर निशाना
इस दौरान नीतीश कुमार ने लालू यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2005 के पहले बिहार में कुछ काम नहीं हुआ था. लोग शाम के बाद अपने घरों से बाहर नहीं निकलते थे। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है।
नीतीश कुमार (nitish kumar) ने कहा कि पहले बिहार (bihar) में हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़े होते थे। लेकिन अब ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह नियंत्रण है। उन्होंने कहा कि 2005 में जो बिहार का कुल बजट था, आज उससे 10 गुना से ज्यादा राज्य का बजट हो चूका है। यह सब याद रखना चाहिए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV