ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

खुशखबरी ! दिवाली पर कंफर्म टिकट के लिए नही करनी होगी मारामारी ! अब सब की होंगी घर बैठे कंफर्म टिकट जानें पूरा प्रॉसेस

Paytm Offer for Train Ticket: पेटीएम ऐप दिवाली पर कंफर्म ट्रेन टिकट बुक करने के लिए गारंटीड सीट असिस्टेंट फीचर पेश कर रहा है। यह फीचर यात्रियों को कंफर्म टिकट उपलब्धता की जानकारी देगा और अगर ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं है, तो बस और फ्लाइट के विकल्प भी दिखाएगा। पेटीएम ट्रैवल कॉर्निवाल सेल में फ्लाइट टिकट पर 15% तक की छूट और फ्लाइट कैंसिलेशन पर 100% रिफंड दिया जाएगा।

दिवाली का त्योहार मनाने (Paytm Offer for Train Ticket) लोग अपने घर जाते हैं। इस दौरान ट्रेन, बस और फ्लाइट में काफी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में कंफर्म ट्रेन टिकट को लेकर मारामारी रहती है, मगर PTM App से दिवाली पर कंफर्म टिकट बुकिंग (Paytm Offer for Train Ticket) की जा सकती है। दरअसल PTM का दावा है कि उसकी तरफ से गारंटीड सीट असिस्टेंट फीचर को पेश किया गया है, जो दिवाली पर ट्रेन, बस या फिर फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों को (Paytm Offer for Train Ticket) कंफर्म टिकट बुकिंग में मदद करेगी।
मिलेगी कंफर्म टिकट

नया फीचर कौन सी ट्रेन में आपको कंफर्म टिकट (Paytm Offer for Train Ticket) उपलब्ध है, उसकी जानकारी देगा। वही अगर ट्रेन में कंफर्म टिकट मौजूद नहीं है, तो आपको अन्य विकल्प के तौर पर बस और फ्लाइट के टिकट ऑप्शन्स (Paytm Offer for Train Ticket) दिखाएगा। हालांकि अब सवाल उठता है कि आखिर उसके लिए क्या करना होगा, तो बता दें कि सबसे पहले तो आपके ट्रेन (Paytm Offer for Train Ticket) टिकट बुकिंग आप को अपडेट करना होगा।

फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप (Paytm Offer for Train Ticket) के ट्रेन टिकट बुकिंग सेक्शन में जाना होगा।
इसके बाद डेस्टिनेशन लोकेशन दर्ज करनी होगी।


यदि कंफर्म टिकट मौजूद नहीं, तो paytm आपको आसपास के स्टेशन्स की कंफर्म टिकट के ऑप्शन दिखाएगा।
ऐसे में बोर्डिंग स्टेशन को बदलकर कंफर्म टिकट (Paytm Offer for Train Ticket) हासिल किया जा सकता है।

टिकट बुकिंग पर मिलेगी छूट

पेटीएम ट्रैवल कॉर्निवाल सेल (Paytm Offer for Train Ticket) की टिकट बुकिंग सुविधा 27 नवंबर से 5 नवंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान फ्लाइट टिकट पर 15 फीसद तक की छूट का लुत्फ उठाया जा सकेगा। साथ ही फ्लाइट कैंसिलेशन पर 100 फीसद रिफंड दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन और बस टिकट पर 20 फीसद इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल (Paytm Offer for Train Ticket) किया जा सकेगा।

इसके अलावा ऑनलाइन रेलवे टिकट को बुक किया जा सकता है.


ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका-

  • मोबाइल से Ticket book करने के लिए IRCTC का app download करें. – यदि पहले से registration कर रखा है तो log in करें. यदि रजिस्ट्रेशन नहीं (Paytm Offer for Train Ticket) किया हुआ है तो पहले अपनी जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी करें और फिर log in करें. – log in करने के बाद आपको जिस स्टेशन से अपनी टिकट बुक करनी है और जिस स्टेशन तक आपको यात्रा करनी है, इन दोनों का (Paytm Offer for Train Ticket) चयन करें. – इसके बाद किस डेट को यात्रा करनी है और किस कोच में आपको टिकट चाहिए, वो चुनाव करें और आगे बढ़ें.
    इसके बाद आपके सामने उस डेट को मौजूद ट्रेनें वक्त के साथ आ जाएंगे. – जिस रेल से आप जाना चाहते हैं, उसका चुनाव करें. रेल का कोच (Paytm Offer for Train Ticket) सेलेक्ट करें. – इसके बाद आपको ticket book करने के लिए अपनी जानकारी देनी होगी और नाम, उम्र आदि के बारे में बताना होगा. – इसके बाद आपको payment करनी होगी और आपकी ticket book हो जाएगी.
Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button