ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

नेपाल के लापता विमान का कोई सुराग नहीं, दो विदेशी सहित 22 लोग सवार थे, सर्च आपरेशन तलाश तेज

नई दिल्ली। नेपाल तारा एयरलाइंस को एक विमान आज सुबह उडान भरने के कुछ मिनटों बाद ही लापता हो गया। कई घंटों तलाश किये जाने के बावजूद विमान के बारे में दोपहर बाद तक भी कोई सुराग नहीं लग सका था। लापता विमान की सर्च आपरेशन तलाश जारी है। विमान में दो विदेशी सहित 22 लोग सवार थे।

नेपाल के लापता विमान का कोई सुराग नहीं

नेपाल तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के अनुसार लापता विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में तीन चालक दल के सदस्यों सहित 19 नेपाली, 4 भारतीय और 2 जर्मन के नागरिक थे। एयरपोर्ट अर्थोरिटी का कहना है कि विमान से उड़ान के आधे घंटे के बाद अंतिम संपर्क सुबह 10.07 बजे हुआ था और उस समय की लोकेशन लेटे पास (Lete Pass) थी।

यहां पढें- मौलाना महमूद मदनी ने दिया विवादास्पद बयान, कहा- ‘हमारा मजहब बर्दाश्त नहीं, तो तुम पाकिस्तान चले जाओ’

बरतौला का कहना है कि सेना के एमआई-17 से लापता विमान को खोजा जा रहा है, लेकिन मौसम में खराबी के कारण सर्च आपरेशन चलाने में परेशानी आ रही है। विमान के बारे में घंटों बाद भी किसी तरह का कोई सुराग न मिलने से यात्रियों के परिजनों सहित तारा एयरलाइंस कंपनियों के अधिकारियों की चिंता बढती जा रही है। आशंका जतायी जा रही है कि विमान कहीं दुर्घटनाग्रस्त न हो गया हो। सर्च आपरेशन में अभी तक कोई सफलता न मिलने से भी अधिकारी निराश हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button