ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबररोजी-रोटी

शेयर मार्केट ही नही क्रिप्टोंकरंसी बजार में भी इस हफ्ते मचा रहा हाहाकार, निवेशकों के 22 लाख करोड़ रुपये डूबे

नई दिल्ली: इस हफ्ते शेयर बाजार में गिरावत का दौर थमा नही। इस हफ्ते केवल भारतीय शेयर बाजार की नहीं दुनिया के शेयर बजारों के लिए बेहद मुश्किल रहा । वहीं शेयर बजार भी इस गिरावट से अछुता नही रहा। इस हफ्ते क्रिप्टोकरंसी मार्केट में 22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

क्रिप्टोकरंसी के बाजार में कितना बुरा हाल है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि इस हफ्ते क्रिप्टोकरंसी मार्केट का कुल मार्केट कैपिटल 1 लाख करोड़ डॉलर के नीचे आ गया है। इस साल के शुरुआती महीनें में क्रिप्टो का कुल मार्केट कैप 1.87 लाख करोड़ डॉलर था । सबसे बड़ी करंसी बिटकॉइन और दूसरी बड़ी करंसी इथेरियम में करीब 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

क्रिप्टोंकरंसी बजार

ये भी पढ़- जम्मू-कश्मीर के पंपोर में आतंकवादियों ने सब इंसपेक्टर को निशाना बनाया, खेतों में गोली चलाकर मार डाला

इस हफ्ते क्रिप्टोकरंसी बाजार की हालत बेहद खराब स्थिति में आ गई है। शनिवार को एक बिटकॉइन की कीमत 20,390 डॉलर के करीब आ गई है। ये वही बिटकॉइन है, जिसने नवंबर 2021 में 68 हजार डॉलर का लेवल छुआ था।

Pramod Sharma

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button