Celebrity Taxpayers News: फॉर्च्यून इंडिया 2024 की सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की लिस्ट आ गई है। इस लिस्ट में शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले अभिनेताओं में हैं। पिछले साल ये रिकॉर्ड अक्षय कुमार के नाम था जबकि इस बार टॉप 20 में भी उनका नाम नहीं है। वहीं करीना सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली फीमले एक्ट्रेस हैं। कोहली भारतीय प्लेयर में सबसे आगे हैं।
शाह रुख खान ने साल 2023 में तीन बड़ी फिल्में दीं जिनमें पठान, जवान और डंकी आती हैं। इनमें से पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे बटोरे। अब हाल ही में साल 2024 की सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्स की लिस्ट आई है जिसमें किंग खान सबसे टॉप पर हैं। इस मामले में उन्होंने सलमान खान और अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है।
लिस्ट में टॉप पर हैं शाह रुख खान
फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शाह रुख खान 92 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर पे करते हैं। वहीं साउथ स्टार विजय थलपति 80 करोड़ रुपये टैक्स देते हैं। टॉप 5 इंडियन सेलेब्रिटीज में सलमान खान (75 करोड़ रुपये) अमिताभ बच्चन (71 करोड़ रुपये) और विराट कोहली (66 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
कमाई के मामले में भी चैंपियन हैं विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के खूबसूरत बल्लेबाज़ न केवल मैदान पर विजेता हैं, बल्कि उन्हें सबसे ज़्यादा वेतन भी मिलता है। बीसीसीआई और आईपीएल से मिलने वाले वेतन के अलावा, विराट कोहली ब्रांड एंडोर्समेंट से भी लाखों रुपये कमाते हैं। इस वजह से उनकी कुल संपत्ति 1050 करोड़ से ज़्यादा हो गई है। विराट कोहली अब टैक्स के मामले में सभी से आगे निकल गए हैं क्योंकि वह हर साल बहुत ज़्यादा पैसे कमाते हैं। फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली ने इस बार 66 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में चुकाए हैं। विराट कोहली सबसे ज़्यादा टैक्स चुकाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
किसने कितना भरा टैक्स
शाहरुख खान – 92 करोड़ रुपये
थालापति विजय – 80 करोड़ रुपये
सलमान खान – 75 करोड़ रुपये
अमिताभ बच्चन – 71 करोड़ रुपये
विराट कोहली – 66 करोड़ रुपये
अजय देवगन – 42 करोड़ रुपये
एमएस धोनी – 38 करोड़ रुपये
सचिन तेंदुलकर – 28 करोड़ रुपये
ऋतिक रोशन – 28 करोड़ रुपये
कपिल शर्मा – 26 करोड़ रुपये
सौरव गांगुली – 23 करोड़ रुपये
करीना कपूर – 20 करोड़ रुपये
शाहिद कपूर – 14 करोड़ रुपये
मोहनलाल – 14 करोड़ रुपये
अल्लू अर्जुन – 14 करोड़ रुपये
हार्दिक पांड्या – 13 करोड़ रुपये
कियारा आडवाणी – 12 करोड़ रुपये
कटरीना कैफ – 11 करोड़ रुपये
पंकज त्रिपाठी – 11 करोड़ रुपये
आमिर खान – 10 करोड़ रुपये
ऋषभ पंत – 10 करोड़ रुपये