Political News: आरएसएस अब दलित इलाकों में शाखाएं लगाएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। कहा जा रहा है कि संघ शाखा के जरिये दलित वोटों को साधने में जुटी है। रणनीति यह है कि मायावती के वोट बैंक को अपने पाले में लाया जा सके। जो रणनीति संघ ने तैयार किया है उसके मुताबिक संघ के अधिकारी जाटव ,थारू ,कॉल ,धोबी ,पासी और वाल्मीकि समुदाय के बीच जायेंगे अपनी विचारधारा से उनको कराएँगे।
आगामी चुनाव में सभी पार्टियां जातिगत समीकरण को साध रही है।
ऐसे में संघ बड़े पैमाने पर दलित और जाटव समुदाय के साथ ही अन्य समाज को साधने में जुट रही है ताकि बीजेपी को लाभ मिल सके। संघ हर न्याय पंचायत तक पहुँचने की कोशिश कर रही है। इसके लिए संघ सभी न्याय पंचायत में बड़े स्तर पर शाखा लगाने को तैयार है। कहा जा रहा है कि जहाँ शाखा की संभावना नहीं है वहां विस्तारकों के जरिये लोगों को पाने पाले में लाने की कोशिश की जाएगी।
संघ सूत्र के मुताबिक संग की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने की यह दैनिक प्रक्रिया का हिस्सा है।
संघ अपने समरसता कार्यक्रम को और तेज करके दलित बस्ती और आदिवासियों के इलाकों में जाने की पूरी रणनीति तैयार कर चुका है। संघ से जुड़े लोगों का कहना है कि अगले एक सप्ताह के भीतर ढाई हजार से ज्यादा संघ विस्तारकों को बनाकर अलग अलग क्षेत्रों में बजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक अवध ,कानपुर काशी और गोरखपुर क्षेत्र में अगले एक सप्ताह के भीतर ढाई हजार विस्तारक संघ को मिल जायेंगे। ये सभी विस्तारक तराई क्षेत्रो के साथ ही प्रदेश के अलग -अलग इलाकों में समरसता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से मुलाकात करके संघ की विचारधारा से अवगत कराएँगे।