Salman Khan की Tiger 3 में अब इन टीवी एक्ट्रेस ने ली एंट्री, उनका नाम सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान
सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों की एक्टर्स की जोड़ी को ऑडियंस काफी पसंद करती है. इससे पहले ये जोड़ी साल 2019 में आई फिल्म भारत में दिखाई दिए थे. इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म टाइगर 3 में टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरी की एंट्री हो गई है. ये फिल्म साल 2023 में दिवाली पर रिलीज होगी.
नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों की एक्टर्स की जोड़ी को ऑडियंस काफी पसंद करती है.
इससे पहले ये जोड़ी साल 2019 में आई फिल्म भारत में दिखाई दिए थे. इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म टाइगर 3 में टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरी की एंट्री हो गई है. ये फिल्म साल 2023 में दिवाली पर रिलीज होगी.
टाइगर 3 का नया चेहरा
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा टाइगर 3 फिल्म का हिस्सा हैं. रिद्धि फिल्म में अहम किरजार निभाते हुए नजर आएंगी. अगर मूवी में रिद्धि नजर आती हैं तो उनका बॉलीवुड डेब्यू होगा.
क्या है एक्ट्रेस का करियर
रिद्धि डोगरा की करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. स्टार प्लस के शो मर्यादा लेकिन कब तक से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने टीवी सीरियल के अलावा म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज में भी काम किया है. वूट पर रिलीज हुई सीरीज असुर और अल्ट बालाजी पर आई सीरीज द मैरिड वीमेन ने नजर आई थीं.
टाइगर 3 साल 2023 में ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म ईद पर रिलीज होगी. इसीलिए फिल्म उसी साल दिवाली पर रिलीज होगी.