खेलट्रेंडिंगन्यूज़

अब इस खिलाड़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड संग शाही अंदाज में रचाई शादी, फोटो हो रही वायरल

नई दिल्ली: भारतीय टीम और CSK के खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। चहर पिछले साल अपनी गर्लफेंड को फिल्मी स्टाइल में प्रपोज किया था और अब अपनी गर्लफेंड से शादी रचा कर दोनो एक दूजे के हो चुके है। एक नई पारी को शानदार आगाज देते हुए इन दोनो जोड़ियों ने ग्रैंड वेडिंग किया।

Deepak Chahar

अब खास बात यह है की जिस स्टाइल में दीपक ने गर्लफ्रेंड जया को प्रपोज किया उससे भी कई शानदार रहा शादी के मंडप में उनकी एंट्री। दुल्हे के लूक में दीपक ने सफेद शेरवानी और राजस्थानी साफे में – हीरिए सेहरा बांध के मैं तो आया रे… सॉन्ग पर एंट्री की.

Twitter Account (@AnujaJaiswalTOI)
Twitter Account (@CSKFansArmy)

वहीं होने वाली उनकी पत्नि जया की बात करें तो वो गुलाबी ड्रेस में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं थी.चलिए आपको दिखाते है इस शाही शादी की खास तस्वीर

Twitter Account (@Ravi963434)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर शादी रचा ली है लंबे रिलेशन के बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से शादी की। दीपक आगरा के वायु विहार निवासी चाहर और जया ने फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस में 1 जून को बंधंन में बंध गए। इससे पहले मंगलवार को मेहंदी की रस्म और संगीत समारोह का आयोजन धूमधाम से मनाया गया।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button