जारी हुआ ओडिशा बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट, कुल 78.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास
Odisha 12th results 2023: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) कक्षा 12वीं कला स्ट्रीम बोर्ड परीक्षा मे शामिल हुए करीब 2 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. रिजल्ट दी गई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट(official websites) पर चेक कर सकते है.
काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने 8 जून 4 बजे कक्षा 12वीं की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जानकारी के मुताबिक बता दें ओडिशा बोर्ड परीक्षा 4 मार्च से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी, 12वी की परीक्षा में लगभग 3.4 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था औक लगभग 2.5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे.
काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा बोर्ड
12वीं आर्टस स्टीम की परीक्षा में कुल 32,782 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए, जबकि 32,461 ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की. इस साल 1,16,179 छात्रों ने थर्ड डिवीजन प्राप्त की है. इस साल (art stream) आर्टस स्ट्रीम के लिए ओडिशा बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2023 में कुल 1,81,869 स्टूडेंट्स पास हुए है.
छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत
ओडिशा बोर्ड ने 12 वीं कला का परिणाम 2023 घोषित किया है। कुल 78.88% स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। लडको की तुलना में इस बार भी लडकियो का रिजल्ट अच्छा रहा है आपको बता दें इस बार लडकियों का 85.66% पास प्रतिशत रहा, जबकि लडको का 70.43% पास प्रतिशत रहा
आप अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर देख सकते है.
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए बताए गए स्टेप फॉलो करे.
आप अपनी (official websites) आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाएं.
फिर होमपेज पर दिख रहे परिणाम के लिंक पर जाएं.
अब पेज पर अपना रोल नंबर (roll no.)दर्ज कर सब्मिट(submit) करें.
स्क्री न पर result दिख जाएगा, इसे डाउनलोड(download) कर लें.
अपने रिजल्टप(result) का एक प्रिंट आउट(printout) भी लेकर रख लें
जानकारी के मुताबिक बता दें कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परिक्षा में पास होने के लिए Students के कुल मिलाकर विषयानुसार कम से कम 33% होने चाहिए. अगर छात्र के किसी 1 या 2 विषय में 33% से कम मार्क्स होने पर छात्र को कंपार्टमेंट(compartment) की परीक्षा में बैठना होगा. (media reporters) मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपार्टमेंट(compartment) की परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जा सकता है.