Latest Gorakhnath Temple News: रामनवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कन्या पूजन
On the occasion of Ramnavami, CM Yogi Adityanath performed Kanya Puja in Gorakhnath temple.
Latest Gorakhnath Temple News: रामनवमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में कन्या पूजन किया।
Also Read : Latest Uttar Pradesh News | News Watch India
बता दे कि, गोरखनाथ मंदिर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट किया, “आज एक सुंदर दिन है, एक सुंदर घर है। राम के राजा के महल का सुंदर गुण और निवास प्रकट हुआ है।”
मंदिर ने अपने एक्स हैंडल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ द्वारा पूजा अनुष्ठान (Puja Ritual) करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लड़कियों के पैर धोने से लेकर, उनकी पूजा करने की रस्म निभाई। यह कार्यक्रम श्री राम जन्मोत्सव (Shri Ram Janmotsav) के शुभ अवसर पर श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर (Shri Gorakhnath Temple Complex) में आयोजित किया गया था।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा की तस्वीरें साझा कीं और कहा कि, उन्हें शक्ति रूपी कन्याओं (girls of power) के पूजन का सौभाग्य (good fortune to worship) प्राप्त हुआ। “आज श्री राम नवमी (Shri Ram Navami) के पावन अवसर (holy occasion) पर गोरखनाथ मंदिर में शक्ति रूपी कन्याओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद खिलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आदिशक्ति माँ भगवती (Adishakti Maa Bhagwati) की कृपा से सभी का जीवन कष्टों (life’s hardships) से मुक्त होकर सदाचार, प्रेम और समृद्धि की ओर अग्रसर हो, यही हमारी प्रार्थना है। जय माँ भगवती!”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) को भी संबोधित किया और रामनवमी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा, “इस वर्ष की रामनवमी बहुत महत्वपूर्ण दिन है। अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) में हर कोई उत्साह (Excitement) से भरा हुआ है। लगभग 500 वर्षों के बाद, भगवान राम के जन्मोत्सव (Birth anniversary of Lord Ram) का कार्यक्रम उनके पवित्र जन्मस्थान (sacred birthplace) पर उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया जा रहा है। रामनवमी के पावन अवसर पर, मैं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं।”