One Cr. Cash recovered: जीआरपी चेकिंग में कैंट रेलवे स्टेशन से एक करोड़ की नकदी बरामद
सीओ जीआरपी, कैंट रेलवे स्टेशन कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि होली के चेकिंग के दौरान जीआरपी को कैंट रेलवे स्टेशन से एक करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। एक करोड़ की नकदी के साथ पकड़े गये दो युवकों का कहना है कि वे एक करोड़ रुपए लेकर वाराणसी से धनबाद जा रहे थे।
वाराणसीः होली के मौके पर बढ़ती भीड़भाड़ के चलते यात्रियों की सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस चेकिंग में जीआरपी को बड़ी कामयाबी मिली मिली है। जीआरपी ने कैंट रेलवे स्टेशन से चैकिंग में एक करोड़ रुपए नकद बरामद किये हैं। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सीओ जीआरपी, कैंट रेलवे स्टेशन कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि होली के चेकिंग के दौरान जीआरपी को कैंट रेलवे स्टेशन से एक करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। एक करोड़ की नकदी के साथ पकड़े गये दो युवकों का कहना है कि वे एक करोड़ रुपए लेकर वाराणसी से धनबाद जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि वे खाटू जी श्याम ट्रेडर्स ( सरिया बनाने की कंपनी ) के कर्मचारी हैं। बरामद किया रुपया खाटू जी श्याम ट्रेडर्स की ही है। वे दोनों कंपनी के निर्देश पर यह रकम लेकर कंपनी के ऑफिस जा रहे थे, कि चेकिंग में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। एक करोड़ रुपये बरामदगी के संबंध में आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचनी दे दी गयी है।
यह भी पढेंः Father murdered son: पिता ने लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाकर पुत्र की कर दी हत्या
कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि हिरासत में लिये गये आरोपी देहरादून एक्सप्रेस से धनबाद जाने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही वे चेकिंग में पकड़े गये। मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम पूरी मामले की जांच कर रही है।