Operation Khukri: रणदीप हुड्डा निभाएंगे मेजर जनरल राजपाल पुनिया का किरदार, 233 सैनिकों की रेस्क्यू मिशन की कहानी जल्द बड़े पर्दे पर
रणदीप हुड्डा अपनी अगली फिल्म ऑपरेशन खुकरी में भारतीय सेना के जांबाज मेजर जनरल राजपाल पुनिया की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 2000 में सिएरा लियोन में हुए एक असली सैन्य अभियान पर आधारित है, जिसमें 233 भारतीय सैनिकों को 75 दिनों की घेराबंदी के बाद दुश्मनों की कैद से मुक्त कराया गया था।
Operation Khukri: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी दमदार अदाकारी और विविध किरदारों के लिए जाने जाते हैं। ‘जाट’ फिल्म में राणातुंगा जैसे खूंखार विलेन का किरदार निभाने के बाद अब वह एक सच्ची घटना पर आधारित देशभक्ति से भरपूर फिल्म में नजर आने वाले हैं। उनकी अगली फिल्म ‘ऑपरेशन खुकरी’ का ऐलान हो चुका है, जो भारतीय सेना के इतिहास के सबसे साहसिक अभियानों में से एक पर आधारित है।
रणदीप इस फिल्म में मेजर जनरल राजपाल पुनिया की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने 2000 में सिएरा लियोन में चलाए गए ऑपरेशन खुकरी में 233 भारतीय सैनिकों को दुश्मन की कैद से मुक्त कराया था। यह फिल्म न सिर्फ एक सैन्य मिशन की कहानी है, बल्कि अदम्य साहस, भाईचारे और बलिदान की मिसाल भी पेश करती है।
War 2 Teaser: ऋतिक रोशन बनाम जूनियर एनटीआर, ‘वॉर’ शुरू होने को तैयार, टीजर ने मचाई हलचल
मेजर जनरल राजपाल पुनिया का किरदार निभाएंगे रणदीप
रणदीप हुड्डा इस फिल्म में उस बहादुर कमांडर की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में यूनाइटेड नेशंस की शांति सेना के तहत तैनात 14वीं मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के 233 जवानों को 75 दिनों की घेराबंदी के बाद सुरक्षित वापस लाने में सफलता पाई थी। रणदीप इस किरदार को एक “सम्मान और जिम्मेदारी” मानते हैं।
ये सिर्फ बंदूकें नहीं, साहस और बलिदान की कहानी है
रणदीप हुड्डा ने कहा, “ये एक ऐसी कहानी है जिसने मुझे गहराई से प्रभावित किया। ये सिर्फ बंदूकों और गौरव की कहानी नहीं है, बल्कि बलिदान, भाईचारे और मुश्किल हालातों में साहस की भी कहानी है। एक ऐसे मेजर जनरल का किरदार निभाना, जिन्होंने अनजान ज़मीन पर 75 दिन तक मोर्चा संभाला और सैनिकों को सुरक्षित ले आए, मेरे लिए एक सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी है।”
असलियत और सच्चाई के साथ बनाई जाएगी फिल्म
रणदीप इस फिल्म को वास्तविक घटनाओं के अनुसार ही दर्शाने की बात करते हैं। “हम इसे सच्चाई और ईमानदारी से पेश करेंगे, सिर्फ तमाशे के लिए नहीं बल्कि उन सैनिकों के सम्मान के लिए जो सरेंडर करने से बेहतर मौत को चुनते हैं। ये कहानी हर भारतीय को प्रेरणा देगी।”
फिल्म के अधिकार रणदीप और राहुल मित्रा के पास
‘ऑपरेशन खुकरी’ के अधिकार रणदीप हुड्डा फिल्म्स और राहुल मित्रा फिल्म्स के पास हैं। हालांकि, फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। लेकिन इस रोमांचक और प्रेरणादायक कहानी के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Shilpa Shirodkar: बिग बॉस 18 फेम शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना, सोनाक्षी सिन्हा ने जताई चिंता
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV