ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

BASTI NEWS: पुलिस के पिटाई से बुजुर्ग को हार्ट अटैक हालत गंभीर,पुलिस विभार में अफरा-तफरी, परिजन परेशान

बस्ती जिले में पुलिस की बर्बरता लगातार बढ़ रही है आज फिर खाकीधारी पर वर्दी का रौब दिखाकर आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है।

बस्ती जिले में पुलिस की बर्बरता लगातार बढ़ रही है आज फिर खाकीधारी पर वर्दी का रौब दिखाकर आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। पुलिस पर आरोप लगने के बाद मौके पर जांच करने आला अधिकारी भी पहुंचे, और प्रकरण को संभालने का प्रयास किया। आज दोपहर में छावनी थाना क्षेत्र के फूलडीह गांव के रहने वाले शत्रुघ्न यादव को विक्रमजोत पुलिस चौकी में ले जाकर जबरन थर्ड डिग्री देने का आरोप है। पुलिस चौकी के इंचार्ज इंद्रभूषण सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों पर शत्रुघ्न की बर्बरता से पिटाई करने के बाद बुजुर्ग शत्रुघ्न को हार्ट अटैक आ गया और वे पुलिस चौकी में ही उनकी हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस वाले घायल शत्रुघ्न को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने अयोध्या रेफर कर दिया, अयोध्या से भी शत्रुघ्न को हायर सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश है, लोग दोषी पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्यवाई करने की मांग कर रहे है।

यह भी पढ़े : WPL Auction: इंडिया की ये स्टार खिलाड़ी हुई ऑक्शन में मालामाल, विराट कोहली की टीम ने करोड़ में खरीदा..

एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने इस मामले को लेकर कहा कि 24 जनवरी को शत्रुघ्न यादव और निशा यादव के बीच जमीन के विवाद में मारपीट हुई थी, इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज किया था और दोनो को सख्त हिदायत दी गई थी कि कोई भी विवादित जमीन पर कोई निर्माण न करे।बावजूद इसके आज शत्रुघ्न ने विवादित स्थल पर मिट्टी पाटने का प्रयास किया और जब दूसरे पक्ष निशा यादव ने मना किया तो विवाद बढ़ गया, मौके पर पुलिस पहुंची और दोनो पक्षों को साथ लेकर थाने आ गई, विक्रमजोत पुलिस चौकी के इंचार्ज इंद्रभूषण सिंह पर आरोप है कि शत्रुघ्न यादव और उसके बेटे अजय को बुरी तरह से पीटा, जिसके बाद शत्रुघ्न को हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद दरोगा के हाथ पांव फूल गए, किसी तरह से शत्रुघ्न की जान बचाने के लिए पुलिस कर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अभी भी उनकी हालत चिंता जनक बनी हुई है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button