Operation Sindoor: भीलवाड़ा में निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, सेना के सम्मान में उमड़ेगा जनसैलाब
Operation Sindoor: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में 20 मई को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसका उद्देश्य भारतीय सेना के सम्मान और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जनजागृति फैलाना है। भाजपा नेताओं की बैठक में यात्रा की तैयारियों पर चर्चा हुई। अजमेर उपमहापौर नीरज जैन ने इसे राजनीतिक नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति से प्रेरित आयोजन बताया।
Operation Sindoor: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में ‘तिरंगा यात्रा’ को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के सम्मान और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करना है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद, बीजेपी नेतृत्व द्वारा पूरे अजमेर संभाग में इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 20 मई को भीलवाड़ा शहर से होगी।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित इस आयोजन को राजनीतिक रंग देने के बजाय इसे देशभक्ति और सेना के गौरव से जोड़ा जा रहा है। जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में यात्रा की रूपरेखा तय की गई, जिसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
“ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता से प्रेरित
जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में अजमेर संभाग समन्वयक पुखराज पहाड़िया ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया कि जहां दुनिया सोचना बंद कर देती है, वहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच शुरू होती है। उन्होंने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य केवल राजनीति नहीं, बल्कि भारतीय सेना के सम्मान में एक सकारात्मक माहौल बनाना है। यात्रा की थीम है — ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक’।
“तिरंगा यात्रा सभी का कार्यक्रम है”
अजमेर नगर निगम के उपमहापौर नीरज जैन ने स्पष्ट किया कि यह यात्रा किसी राजनीतिक दल की नहीं, बल्कि देश, समाज और सेना के सम्मान का कार्यक्रम है। इसमें आम नागरिकों की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि नया भारत अब आतंकियों को उनके घर में घुसकर जवाब देता है और यह यात्रा इसी सशक्त भारत की भावना को दर्शाती है।
जिलेभर में निकाली जाएगी यात्रा
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने बताया कि 20 मई को भीलवाड़ा शहर से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ होगा। इसके बाद यह यात्रा विधानसभा क्षेत्रवार निकाली जाएगी। इसके लिए प्रत्येक क्षेत्र में व्यवस्था समितियों का गठन किया जा रहा है।
महापौर राकेश पाठक को सौंपी जिम्मेदारी
बैठक में निर्णय लिया गया कि महापौर राकेश पाठक तिरंगा यात्रा के जिला संयोजक होंगे और सभी विधानसभा क्षेत्रों में निकलने वाली यात्राओं की निगरानी करेंगे।
श्रद्धांजलि के साथ हुई शुरुआत
बैठक की शुरुआत पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। कार्यकर्ताओं और अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
बैठक में शामिल रहे प्रमुख चेहरे
इस बैठक में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला महामंत्री भगवती प्रसाद जोशी, नीरज जैन, बाबूलाल आचार्य, लक्ष्मण सिंह राठौड़, मंजू चेचानी, अंकुर बोरदिया, गोपाल तेली सहित अनेक पार्षद और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Rajasthan Big news : जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगा Unlimited Free Wi-Fi, बस करना होगा ये काम
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV