Operation Sindoor: जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे… ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर इतिहास रच दिया। उन्होंने इसे भगवान हनुमान के आदर्श पर आधारित बताया और कहा कि भारत ने सिर्फ उन्हें मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा।
Operation Sindoor: पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करते हुए एक नया इतिहास रचा है।
राजनाथ सिंह बुधवार को सीमा सड़क संगठन (BRO) की 50 बड़ी परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरी योजना और रणनीति के तहत की गई और इसमें केवल आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया ताकि कोई आम नागरिक प्रभावित न हो।
सेना को दी देश की ओर से बधाई
रक्षा मंत्री ने कहा, “सेना ने जो साहस दिखाया है, उसने देश का मस्तक ऊंचा किया है। मैं हमारे जवानों और अधिकारियों को पूरे देश की ओर से साधुवाद देता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्रवाई में मानवता का भी पूरा ध्यान रखा गया और किसी नागरिक आबादी को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
भगवान हनुमान के आदर्श पर हुआ वार
राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की तुलना भगवान हनुमान से करते हुए कहा, “हमने वही किया जो हनुमान जी ने अशोक वाटिका में किया था – ‘जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे।’ यानी सिर्फ उन्हें मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा।”
पीएम मोदी को भी बताया धन्यवाद के पात्र
रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हमारी सेना को पूरा समर्थन मिला है और इसी वजह से भारत ने आतंक के खिलाफ यह कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ आतंकियों को मारने के लिए नहीं थी, बल्कि दुनिया को यह संदेश देने के लिए थी कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV