UP Bijnor news: वरिष्ठ नागरिक परिषद पश्चिमी यूपी बिजनौर की बैठक का आयोजन
UP Bijnor news: बिजनौर में वरिष्ठ नागरिक परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई,बिजनौर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। परिषद के अध्यक्ष शिवराम शर्मा के निवास स्थान शिवाशीष,नई बस्ती, बी 14, बिजनौर पर किया गया।
इस मंच गठन को श्री गायत्री मंत्र और ओम प्रार्थना के सामूहिक पाठ के साथ आरंभ किया गया।सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदय ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया।
आपको बता दें गत बैठक दिनांक 26.05.24 की कार्यवाई एवं परिषद के द्वारा दिनांक 31.05.2024 को किए गए राहगीरो को शर्बत पिलाने के कार्यक्रम को सदन में प्रस्तुत किया,जिसका सभी सदस्यो ने सर्वसम्मति से अनुमोदन एवं पुष्ठि की। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें, सदस्यों ने भजन गाए व कविता पाठ किया। बी आर मेहरा ने मैय्या मोही मैं नही माखन खायो भजन व कबीर के दोहे गाकर सुनाए,और सभी को आनंदित किया। जबकि आदेश कुमारी शर्मा ने लहरो से डर कर नौका पार नही होती मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती.कविता सुनाई। सभी ने उनकी कविता को बहुत सराहा।
परिषद के निर्णयानुसार बी आर मेहरा जी को उनके जन्मदिन पर सोम प्रकाश शर्मा जी द्वारा तिलक कर व उपहार देकर बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी।सभी सदस्यो ने मेहरा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।बैठक को सफल बनाने में राजीव कुमार शर्मा,जो प्रथमा यू.पी.ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर में कार्यरत है,जिनका विशेष योगदान रहा।
बैठक में शिवराम शर्मा,धर्मवीर शर्मा,श्रीमती आदेश कुमारी शर्मा,बी आर मेहरा,हीरा देवी,सोम प्रकाश शर्मा आदि ने भाग लिया।बैठक का समापन प्रार्थना और शांति पाठ के सामूहिक पाठ के साथ हुआ।अंत में अध्यक्ष जी ने सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया।