Oscar 2025 Winners: किसे मिला बेस्ट फिल्म, एक्टर और एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड
ऑस्कर 2025 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एड्रियन ब्रॉडी ने अपने नाम कर लिया है. उन्हें फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए ऑस्कर से नवाजा है. उन्होंने ये खिताब अपने नाम करते हुए बाकी के चार नॉमिनीज को शिकस्त दे दी है. इस लिस्ट में 'द कंप्लीट अननोन' एक्टर टिमथी चाल्मेट, 'सिंग सिंग' अभिनेता कोलमैन डोमिंगो, 'कॉन्क्लेव' एक्टर राल्फ फिएनेस और 'द अप्रेंटिस' एक्टर सेबेस्टिन भी शामिल हैं.
Oscar 2025 Winners: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar award) में ‘The Brutalist’ के सितारे बुलंद हैं। 10 कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्म ‘The Brutalist’ की झोली में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड गिरा। वहीं, मिकी मेडिसन ने फिल्म ‘अनोरा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया।
पढ़ें : प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आईं कियारा आडवाणी
97वें ऑस्कर अवार्ड्स 2025 की आज लॉस एंजल्स के डॉल्बी थिएटर में घोषणा हो चुकी है | हॉलीवुड की आज की रात धमाकेदार से शरुआत हुई, जिसमे फिल्म ‘अनोरा’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है | इसके अलावा फिल्म अनोरा को 4 और ऑस्कर खिताब बेस्ट डिरेक्शिन, बेस्ट स्क्रीन प्ले, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट एक्ट्रेस भी मिले, यानि कुल 5 अवार्ड्स |
मिकी मेडीसन को अवॉर्ड
मिकी मेडीसन (Mickey Madison) को फिल्म ‘अनोरा’ में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड स् नवाजा गया जबकि मिकी मेडीसन को फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला | यह एड्रियन ब्रॉडी का ऑस्करस में दूसरा बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड है | फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ को कुल 3 ऑस्करस मिले और सबसे ज्यादा ऑस्करस मिलने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही| भारत से इकलौती फिल्म प्रियंका चोपड़ा की ‘अनुजा’ शॉर्ट फिल्म के लिए नामनेट हुई थी, पर इस फिल्म को अवॉर्ड नहीं मिला है | इस केटेगरी में फिल्म ‘आई एम नौट अ रोबोट’ को अवॉर्ड मिला | इसके अलावा ब्राजील की फिल्म ‘आई ऐम स्टिल हियर’ को बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला |
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कोनन ओ’ब्रायन का अनोखा अंदाज़
ऑस्कर्स अवार्ड्स को इस बार कोनन ओ’ब्रायन होस्ट कर रहे हैं, जिन्होंने अपने अनोखे अंदाज़ में सभी भारतीयों का दिल जीत लिया है |कोनन ओ’ब्रायन ने कहा की, ”जो दर्शक भारत में ऑस्कर्स देख रहे हैं, उन्हे मेरा नमस्कार | भारत में सुबह हो चुकी है, आशा करता हूँ की आप सभी नाश्ते के साथ ऑस्कर्स का आनंद उठा रहे होंगें |”
पढ़े : उनकी हर खूबी…जल्द मां बनने जा रहीं कियारा आडवाणी चाहती हैं करीना कपूर जैसी बेटी
97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर में भारत की तरफ से शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्म ‘अनुजा’ पुरस्कार पाने से चूक गई। इस कैटेगरी में फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने बाजी मारी। डच फिल्म निर्माता विक्टोरिया वार्मरडैम और निर्माता ट्रेंट की फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का पुरस्कार जीतकर अनुजा के सपने को तोड़ दिया। एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई के निर्देशन में बनी ‘अनुजा’ का ऑस्कर में ‘ए लीन’, ‘आई एम नॉट ए रोबोट’, ‘द लास्ट रेंजर’ और ‘द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंस’ से मुकाबला था।
फायर सेनानियों का सम्मान
हाल ही में जनवरी के माह में लॉस एंजल्स los (angeles) में लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी थी, जिसे बुझाने में फायर सेनानियों का अहम योगदान रहा था | अवार्ड्स (awards) की शुरुआत होने से पहले सभी दर्शकों ने Dolby Theatres में खड़े होकर जोरदार तालियों से सभी फायर सेनानियों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद किया |
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV