Lawrence Bishnoi: पहलगाम बदले की आग में झुसल रहा है कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई,पाकिस्तान से लेना चाहता है बदला
देश का कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जेल की सलाखों में होने के बावजूद, देश-विदेश में अपने क्राइम सिंडिकेट को विस्तार देने में लगा हुआ है। अपनी देशभक्त छवि बनाने की कोशिश में, उसने सोशल मीडिया पर जमकर समर्थन पाया है। गंभीर अपराधों के बावजूद, कड़े कानून भी उसे रोकने में बेअसर साबित हो रहे हैं।
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई पर हत्या और जबरन वसूली के 70 से अधिक मामले दर्ज है फिर भी हर दिन देश में उसके चाहने वालों की संख्या बढती जा रही है लॉरेंस की बढती फैन फॉलोइंग और उसकी देश भक्ति पर आज हम इस लिए चर्चा कर रहे हैं क्योंकि पहलगाम हमले के बाद सरकार की ताबड़तोड़ बैठकों के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें लॉरेंस विश्नोई ग्रुप का नाम लिखा है, पोस्ट में हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रॉस लगाकर लिखा गया कि तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा। इस पोस्ट के बाद लॉरेंस की देश भक्ति की ईमेज और मजबूत हई है। क्योकि लोग लगातार इस पोस्ट का खुलकर समर्थन कर रहे हैं.ऐसे में सवाल उठता है कि लॉरेश बिश्नोई को क्या कहे गैंगस्टर। देश भक्त या देश भक्त गैंगस्टर।
पढ़े : गोवा हादसे की होगी जांच, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है’.जेल के बैरक में फोन से बनाए विडियो में देशभक्ति से लबरेज यह गीत गाने वाला युवक भारत का सबसे बड़ा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है। कमरे की दीवार में शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की फोटो लगी है। गीत खत्म होने के बाद लॉरेंस कहता है कि सभी शहीदा नूं कोटि-कोटि प्रणाम.सभी हिंदुस्तानी फौजियां नूं, जो बॉर्डर पर हैं, उना नूं कोटि-कोटि प्रणाम। लॉरेंस का जेल की चारदीवारी में बनाया गया यह विडियो पुराना है, विडियो के आखिर में वह ‘जय श्रीराम’ बोल कर विडियो को खत्म करता है। यह पहली बार नहीं है, जब लॉरेंस ने खुद को देशभक्त जाहिर करने के लिए अपने को शहीद भगत सिंह समेत कई क्रांतिकारियों का अनुयायी बताया है। इससे पहले कोर्ट में पेशी के दौरान भी शहीद भगत सिंह की फोटो वाली प्रिंटेड टी-शर्ट पहनकर आता रहा है।
हत्या, कातिलाना हमला, एक्सटॉर्शन समेत करीब 70 से ज्यादा केस 33 साल के लॉरेंस पर हैं। वह 2014 से जेल में है। इस दौरान वह 16 जनवरी 2015 को मोहाली में पुलिस कस्टडी से भागने में सफल रहा था। इसे 4 अक्टूबर 2015 को पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया गया। इसके बाद से यह लगातार पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात की जेलों में है। एक दशक से सलाखों के पीछे होने के बावजूद वह अपने सिंडिकेट को देश-विदेश में फैलाने में सफल रहा है। लगभग सभी राज्यों के नामी गैंगस्टर उसके सिंडिकेट में शामिल हैं। दिल्ली की तिहाड़ जेल में 2021 में आया तो यह और मजबूत हो गया। नॉर्थ इंडिया का एक मजबूत गठजोड़ बनाया। कई वारदात को यहां से अंजाम दिया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस खुद कई बार कोर्ट में पेशी के दौरान और विडियो के जरिए दावा कर चुका है कि वह अलगाववादियों के खिलाफ है। आखिर इसके पीछे उसकी क्या मंशा है? पुलिस के एक अफसर बताते हैं कि लॉरेंस एक सुनियोजित योजना के तहत खुद की देशभक्त वाली छवि बनाने में जुटा है। कुछ हद तक वह कामयाब भी हो रहा है। यही वजह है कि सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म में उसका समर्थन करने वाले खुलकर सामने आने लगे हैं। बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद तो इनकी बाढ़ सी आ गई है। गुजरे जमाने में डाकू भी गरीबों का मसीहा बन कर ऐसी इमेज बनाते थे और खुद को रोबिन हुड साबित करने में लगे रहते थे। बिल्कुल इसी राह पर लॉरेंस चल रहा है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस पर 2021 में मकोका लगाई। इसके सिंडिकेट पर नवंबर 2022 में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम एक्ट (यूएपीए) लगाया गया। नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का दावा है कि देश में 700 से ज्यादा मेंबर उसके क्राइम सिंडिकेट में हैं। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तरह इसने नॉर्थ इंडिया में ही नहीं बल्कि इंटरनैशनल लेवल पर अपना नेटवर्क बना लिया है। वह देश-विदेश में कहीं भी और कभी भी कुछ भी करवाने का माद्दा रखता है। वह जेल में फोन इस्तेमाल करता है, मीडिया को इंटरव्यू देता है और विडियो कॉल कर करोड़ों रुपये एक्सटॉर्शन मांगता है। गृह मंत्रालय के एक आदेश से अगस्त 2023 से साबरमती जेल में बंद है। इसे किसी भी राज्य की पुलिस अपने साथ नहीं ले जा सकती है। कोर्ट की पेशी भी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही होती है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV