पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह ने कप्तानी से दिया इस्तीफा
Latest Cricket News Today - News Watch India
Cricket News! पाकिस्तान(pakistan) की कप्तान बिस्माह(Bismah) ने 17 साल के अपने लंबे करियर में 124 वनडे खेलकर 3110 रन बनाए हैं. वहीं इस दौरान 132 T20I में उन्होंने 2658 रन बनाए हैं लेकिन अब पाकिल्तान की कप्तान ने एक बडा फैसला लिया है
पाकिस्तान(pakistan) की कप्तान बिस्माह(Bismah) ने कप्तानी से दिया इस्तीफा
पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह माहरुफ ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है और उनके इस्तीफे को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है कप्तान के तौर पर बिस्माह का आखिरी असाइनमेंट साउथ अफ्रीका मे खेले महिला T20 वर्ल्ड कप खेला था. हांलाकि साउथ अफ्रीका(South africa) में खेले महिला टी20 (T20)वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. पाकिस्तानी टीम को साउथ अफ्रीका में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था. अपनी कप्तानी से टीम के उस खराब प्रदर्शन के बाद बिस्माह माहरुफ ने अब अपनी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.
Read: Cricket News, Cricket Match Live Score, क्रिकेट समाचार – News Watch India
T20 और वनडे दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह ने 62 T20 मुकाबले खेले, जिसमें 27 जीते वहीं 32 मुकाबले मे हार का सामना करना पडा. वहीं बिस्माह की कप्तानी में टीम ने 34 वनडे मुकाबले खेले जिसमें महज 16 ही जीते. बिस्माह माहरूफ ने 17 साल के करियर मे 5500 से ज्यादा रन बनाए है पाकिस्तानी टीम(Pakistan team) में बिस्माह का रोल ऑलराउंडर का रहा है. क्रिकेटर बाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की गेंदबाज रही हैं. जून 2022 में वो पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के लिए वनडे(oneday) और T20 दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं. पाकिस्तानी टीम ने युवा खिलाड़ियों के लिए जगह बनाने का हवाला देते हुए बिस्माह ने कप्तानी से इस्तीफा दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam sethi) ने उनके इस्तीफ पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने बिस्माह माहरूफ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है