Pakistan Crisis: और पाकिस्तानी Defence Minister ने स्वीकार किया कि पकिस्तान दिवालिया और आतंकी देश है
वाकई देर -सवेर सच सामने आ ही जाता है। पकिस्तान (Pakistan) से जो सच निकला है वह कोई आश्चर्यचकित करने वाला तो नहीं है लेकिन आश्चर्य ये है कि आखिर पाकिस्तान ने सच को कबूल कर लिया है। आर्थिक तंगी और बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (khwaja asif) ने स्वीकार कि उनका देश दिवालिया हो चूका है और हम आतंकवाद की जड़ है। पाक रक्षा मंत्री का यह बयान बहुत मायने रखता है क्योंकि पहली दफा पकिस्तान सरकार मंत्री ने आतंकवाद के लिए खुद के देश को जिम्मेदार माना है।
पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (khwaja asif ) ने क्या कहा पाकिस्तानी रक्षा मंत्री पिछले दिनों सियालकोट में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हम एक दिवालिया देश में में रह रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यहाँ के नौकरशाह और नेताओं ने बड़ी गलतियां की है।आतंकवाद हमारा मुकद्दर बन गया है। आतंकवाद की शुरुआत पाकिसातनी नेताओं ने ही की थी। हम आतंकवाद को खुद लेकर आये थे। रक्षा मंत्री ने पकिस्तान की पोल खोलते हुए कहा कि डेढ़ साल पहले आतंकवादियों को देश में बसने दिया गया और खतरनाक खेल खेले गए। पकिस्तान में आलोचकों को देश छोड़ने को कहा गया। देश की मौजूदा हालत के लिए व्यवस्था ,नेता और नौकरशाह जिम्मेदार हैं। भारत बार-बार सवाल उठाता रहा, रक्षा मंत्री यही नहीं रुके। उन्होंने कराची पुलिस मुख्यालय पर आतंकी हमले पर दुःख जताया और सुरक्षा बलों की सराहना की।
यह भी पढ़ें: farmer schemes: मोदी सरकार की नीतियों की वजह से आज भारतीय किसान दुनिया का पेट भर रहे हैं
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बालों ने पूरी रात आतंकियों का मुकाबला किया है। मंत्री कि आतंकवाद किसी भी धर्म या सम्प्रदाय में अंतर नहीं रखता। धर्म के नाम पर आतंकवाद का इस्तेमाल जान लेने के लिए किया जाता है। ऐसे में पुरे देश को आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होने की जरूरत है। तभी इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकती है।पकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सच का उजागर कर पूरी दुनिया को बता दिया है कि पकिस्तान की हकीकत क्या है। ख्वाजा आसिफ का यह बयान बहुत कुछ कहता है। भारत लगातार इस सच्चाई को बताता रहा है लेकिन कभी पकिस्तान ने इसे स्वीकार नहीं किया। भारत पकिस्तान की करतूतों ,उसके यहां पल रहे आतंकियों को लेकर दुनिया के हर मंच पर सवाल खड़ा करता रहा लेकिन पकिस्तान पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।