Pakistan News: पाकिस्तान को केयरटेकर प्रधानमंत्री मिल गया. आज नाम की भी घोषणा कर दी गई। सीनेटर अनवर-उल-हक़ काकर को बनाया गया है कार्यवाहक प्रधानमंत्री। अब चुनाव होने तक यही रहेंगे प्रधानमंत्री। इन्हीं की देखरेख में सब कुछ होगा। पाकिस्तान भी चलेगा और चुनाव भी होंगे।
बता दें कि काकर मार्च 2018 से पाकिस्तान (Pakistan) सीनेट के सदस्य काकर पाकिस्तानी सीनेट चुनाव में बलूचिस्तान से सामान्य सीट पर एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में पाकिस्तान की सीनेट के लिए चुने गए थे। उन्होंने 12 मार्च 2018 को सीनेट के रूप में शपथ ली थी। अपने पिछले करियर में उन्होंने एक नई राजनीतिक पार्टी बलूचिस्तान आवाम पार्टी की सह स्थापना भी की है।
पिछले 9 अगस्त को राष्ट्रपति ने देर रात को पाकिस्तान (Pakistan) के संसद को भंग कर दिया था और इसके साथ ही प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ही कार्यवाहक प्रधानमंत्री की तलाश चल रही थी। इस रेस में कई नाम थे लेकिन आज अंतिम दिन काकर को केयरटेकर प्रधानमंत्री घोषित कर दिया गया। काकर संभवतः 13 तारीख को प्रधानमंत्री की शपथ ले सकते हैं।
Read: Pakistan Latest News in Hindi | हिंदी समाचार | News Watch India
बता दें कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री को लेकर पिछले दो दिन से इस्लामाबाद में कई दौर की बैठक चल रही थी। इस बैठक में कई नाम सामने आये। सादिक संजरानी, जलील जिलानी के अलावा कई और नामों पर भी चर्चा की गई। बाद में आज काकर के नाम पर सबकी सहमति बनी।
पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक अगर प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता तीन दिनों के भीतर किसी नाम पर सहमत नहीं होते हैं तो फिर कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति के लिए मामला संसदीय समिति के पास जायेगा। कानून के मुताबिक प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता इस प्रतिष्ठित पद के लिए अपनी प्राथमिकताएं संसदीय प्रतिनिधिमंडल को भेजेंगे। इसके बाद संसदीय समिति को तीन दिन के भीतर कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम फाइनल करना होता है।