ट्रेंडिंग

यूपी एटीएस की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद सीमा जाएगी पाकिस्तान! यहीं से हो जाएगी लव स्टोरी द एंड

Seema Haider: इन दिनों सीमा हैदर को लेकर देश और दुनिया में चर्चा हो रही है। लगातार शक के साए में फंसती नजर नजर आ रही है। सीमा हैदर एक तरफ केंद्रीय एंजेसियों की रडार पर है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी एटीएस लगातार जांच पर जांच किए जा रही है। सीमा हैदर से यूपी एटीएस सवालों की लंबी लिस्ट लेकर बैठी है। जिसके तहत अब तक कि सीमा से एक बार नहीं बल्कि कई बार पूछताछ की जा चुकी है। जिसमे सीमा से पहले तो उसके परिवार के बारे में पूछा गया। उसके पहले प्रेमी से लेकर पति औऱ परिवार के सारे सदस्यों की जानकारी ली। इतना ही नहीं सीमा पर सवालो की बौछारों के साथ सीमा से दुबई से लेकर नेपाल और नेपाल में भारत कैसे पहुंची।


इसी के साथ सीमा से तमाम सवाल यूपी एटीएस ने किए जिनके सीमा ने कुछ के तो एकदम सपाट जवाब दिए लेकिन कुछ सवालों में कतराती नजर आई। जिसके बाद से सीमा पर शिंकजा और कसा कर दिया गया। अवैध रूप से भारत आई पाकिस्तानी सीमा के नए नए खुलास हुए हैं। ग्रेटर नोएडा के रबूपुर में रह रही सीमा से एटीएस के एसएसपी और अन्य टीमों ने करीब 18 तक पूछताछ की है। लंबी पूछताछ के बाद इस मामले में यूपीएटीएस और पुलिस टीमों को मोबाइल फोन के फॉरेसिंक रिपोर्ट का इंतजार है। शासन को सौपी गई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सीमा हैदर को वापस उसके मुल्क पाकिस्तान भेजने की सिफारिश है।

तो वहीं दूसरी तरफ विजिलेंस की जांच अभी भी जारी है। बता दें कि सीमा हैदर के पास जो 4 फोन बरामद किए गए हैं उनकी जांच के लिए गाजियाबाद स्थित फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं। जिसके बाद मोबाइल फोन में जो भी डेटा डिलीट कर दिया गया है उसके सामने आने के बाद ही कुछ आगे का कदम उठाया जाएगा। इससे जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश केरगी की कहीं इस डाटा में संदिग्ध तो नहीं है। यदि पाया जाता है तो सीमा के सच के पड़ताल करने में आसानी होगी। यूपी एटीएस को अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button