Delhi Water Crisis News Updates: बढ़ती गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। दिल्ली के तमाम इलाकों में पानी की समस्याओं में किराड़ी की तस्वीर भी कुछ ऐसी ही बनी हुई है। दिल्ली के किराड़ी इलाके में भी लोग पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं। आलम यह हो गया है कि यहां बीते करीब एक महीने से लोग पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उस पर तुर्रा यह कि लोगों के लिए टैंकर की सुविधा भी नही मिल पा रही है। लोग या तो पानी खरीदने को मजबूर है, या फिर समर्सिबल का पानी पीने को मजबूर हैं।
दिल्ली की जनता एक ओर जहां बढ़ते तापमान में गर्मी की मार झेल रही है, तो वहीं दूसरी ओर इस बीच दिल्ली में पानी का संकट भी गहराता जा रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत से लोग परेशान है। लोगों में शासन और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी का माहौल भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली का किराड़ी इलाका भी इसी में शामिल है, जहां इन दिनों लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी को लेकर लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। बावजूद इसके इन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है। किराड़ी के आदर्श लक्ष्मी विहार के लोग बूंद बूंद के लिए तरस रहे है। यहां पानी की समस्या इतना विकराल रूप ले चुकी है कि लोगों को पीने तक के लिए पानी नहीं मिल रहा। नौबत यहां तक आ गई है कि दुकान से खरीद कर एक बोतल से पूरे परिवार को गुजारा करना पड़ रहा है। इस बाबत स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी उम्मीद के साथ पानी के डिब्बे बाहर निकाल कर रखते है, लेकिन जल बोर्ड टैंकर ही नहीं भेजता। बीते करीबन एक हफ्ते से पानी तक नहीं मिला है। जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि प्रचंड गर्मी के बीच लोगों को पानी न मिलने की वजह से दिल्ली के अलग अलग इलाकों में जल संकट गहराता जा रहा है। लोग पीने के पानी तक के लिए तरस गए गए है, लेकिन शासन और प्रशासन दिल्ली वालों को पानी मुहैया कराने में अभी तक नाकाम ही साबित हो रहा है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि दिल्लीवासियों को कब तक पानी की समस्या से निजात मिलेगी।