नई दिल्ली: भारतीय पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज (रविवार) को भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सप्ताह कच्चे तेल के भाव में गिरावट देखने को मिल रहा है. बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है. कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बीच आज भी देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर है.
आपको बता दें कि भारत में पेट्रोल- डीजल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आधारित होती है. ऐसे में माना जा रहा है कि कच्चे तेल के दाम घटने पर पेट्रोल- डीजल के दाम में भी नर्मी आ जाएगी. iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये चल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये और डीजल का रेट 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये व डीजल 92.76 रुपये में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Google Play Store पर वापस आ रहा Permission Section, यूजर्स की नाराजगी देख लाना पड़ा वापस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लोगों को सस्ती दरों पर पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. सरकार तेल की कीमतों की रोजाना मूल्य निर्धारण की समीक्षा करने वाली है।इसी क्रम में वर्ष 2017 से 5 शहरों में दैनिक आधार पर पेट्रोल और डीजल के दामों की समीक्षा करने की व्यवस्था शुरू हुई थी.
सरकारी तेल एजेंसियों ने 7 अप्रैल से पेट्रोल पंप पर दरों में दैनिक बदलाव बंद कर दिया है. जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जुलाई माह के दौरान बेहद गिरावट दर्ज की गई है. वहीं सरकार ने जब मई में पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में कटौती की तो कंपनियों ने केवल उतनी ही राशि कम की और अपनी ओर से कोई कटौती नहीं की.
रांची
पेट्रोल- 99.84 रुपये
डीजल- 94.65 रुपये
जयपुर
पेट्रोल- 108.48 रुपये
डीजल- 93.72 रुपये
लखनऊ
पेट्रोल- 96.57 रुपये
डीजल- 89.76 रुपये
श्रीगंगानगर
पेट्रोल- 113.65 रुपये
डीजल- 98.39 रुपये
पटना
पेट्रोल- 107.24 रुपये
डीजल- 94.02 रुपये
गुरुग्राम
पेट्रोल- 97.18 रुपये
डीजल- 90.05 रुपये
भोपाल
पेट्रोल- 108.65 रुपये
डीजल- 93.90 रुपये