ट्रेंडिंगन्यूज़

Petrol Diesel Price Today: क्या है क्रूड ऑयल का दाम, जानें आपके शहर के पेट्रोल-डीजल का हाल?

नई दिल्ली: क्रूड ऑयल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) के प‍िछले द‍िनों चढ़ने के बाद एक बार फ‍िर से इसमें ग‍िरावट ग‍िरावट देखी जा रही है. मंगलवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 85.89 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 91.62 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया. आपके देशों की ओर से उत्‍पादन में कटौती क‍िए जाने के बाद विगत द‍िनों क्रूड ऑयल के दाम में तेजी आई थी।

हालाँकि अब फ‍िर से इसमें ग‍िरावट का स‍िलस‍िला देखा जा रहा है. कीमत में ग‍िरावट के बावजूद घरेलू बाजार में ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में क‍िसी तरह की राहत नहीं म‍िल रही। प‍िछले करीब साढ़े चार महीने से पेट्रोल के रेट पुराने स्‍तर पर ही कायम हैं।

ये भी पढ़ें- WhatsApp Scam: व्हॉट्सएप के इन वर्जनों से हो जाएं सावधान वरना अपने निजी डेटा से खो देगें हाथ

एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती करके दी राहत

बता दें आख‍िरी बार पेट्रोल-डीजल के रेट में 22 मई 2022 को बदलाव देखा गया था. उस समय केंद्र सरकार की तरफ से एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती करके महंगे तेल से राहत दी गई थी. सरकार के इस कदम से देशभर में पेट्रोल 8 रुपये और डीजल 5 रुपये लीटर सस्‍ता हुआ था. हालांक‍ि कुछ राज्‍यों ने वैट में कटौती करके ग्राहकों को और राहत दी थी. इसके बाद मेघालय और महाराष्‍ट्र में भी तेल की कीमत में बदलाव आया। अक्‍टूबर की शुरुआत में तेल कंपन‍ियों ने कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में कटौती की थी।

शहर और तेल की कीमत

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button