नई दिल्ली: 1 सितंबर को तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की थी, लेकिन क्रूड के रेट में हुई गिरावट के बाद भी पेट्रोल-डीजल में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया. कच्चे तेल की कीमतों में बुधवार को गिरावट देखने को मिल रही है। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है।
भले ही क्रूड ऑयल की कीमत में पिछले कुछ समय से गिरावट देखी जा रही है लेकिन इसका असर घरेलू बाजार पर अभी तक दिखाई नहीं दे रहा। हालांकि भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। लंबे समय से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- आगरा-दिल्ली के बीच हुआ ‘वंदे भारत’ ट्रेन का ट्रायल, प्रति घंटे 180 किमी. की रफ्तार से लिखी नई इबारत
हालांकि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। इससे पहले 22 मई को पेट्रोल- डीजल की कीमत में सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद बदलाव हुआ था. हालांकि इसके बाद महाराष्ट्र और मेघालय में भी तेल की कीमत बदली हैं।
गुरुवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 86.73 डॉलर प्रति बैरल पर, वहीं ब्रेंट क्रूड 92.70 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
शहर और तेल की कीमत
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
तिरुवनंतपुरम- पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम- 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु- पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
भुवनेश्वर- पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद- पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
पोर्टब्लेयर- पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर