जानिए अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के नए दाम, कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर?
Petrol Diesel Rates: तेल पेट्रोल से जुड़ी राहत बड़ी खबर सामे आई है। जिसमें तेल पेट्रोल दामों में छूट दी गई है। दरअसल बता दें कि एक तरफ जहा इंटरनेशलन मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। जिस वजह से कच्चा तेल की कीमत में असर देखने को मिला है। तो वही आज देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया गया है।
नोएडा
अगर हम बात करे कि किन शहरों में पेट्रोल के दामों में गिरावट व इजाफा हुआ है तो नोएडा औऱ ग्रेटर नोएडा से शुरूआत करते हैं जहां पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। जो कि एक पैसा बढ़ा है। और इसकी कीमत अब से 96.77 रूपए प्रति लीटर कर दी गई है। तो वहीं दामों के उतार चढ़ाव के बीच डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है । डीजल को 1 पैसा बढ़ाया गया है जो कि अब 89.75 रूपए प्रति लीटर हो गया है।
गाजियाबाद
दिल्ली के गाजियाबाद में डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। जहां डीजल 13 पैसे बढ़ाकर 98.75 रूपए प्रतिलीटर कर दिया गया है तो वही पेट्रोल को 14 पैसे की इजाफा किया गया है जो कि अब से 96.58 रूपए प्रति लीटर किया गया है।
गुरूग्राम
गुरूगाम में डीजल की कीमतों गिरावट देखने को मिली है। गुरूगाम में डीजल के दामों में 3 पैसे सस्ता किया गया है। जिसकी अब से कीमत 89.80 रूपए प्रति लीटर है। साथ ही पेट्रोल के दामों की बात करें तो 96.93 रूपए प्रति लीटर किया गया है।
राजस्थान
वहीं राजस्थान की बात करें तो भारी छूट देखने को मिल रही है। जहां पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 108.08 रूपए प्रति लीटर हो गया है। राजस्तान में डीजल कुल 15 पैसों की छूट के तहत अब से 93. 36 रूपए प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है।
बिहार
इसी के साथ आपको बिहार में पेट्रोल और डीजल के दामों में कितनी छूट कितनी गिरावट देखने को मिली तो वही कि कीमतों से भी आपको वाकिफ करा दें। बिहार के पटना में पेट्रोल की कीमत 38 पैसे प्रति लीटर कर दी गई है तो वहीं डीजल 35 बढ़ाकर 94.86 रूपए प्रति लीटर है।
प्रयागराज
प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 47 पैसे घटकर 97.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 46 पैसे कम होकर 90.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। तो आपने देखा किन शहरों में पैट्रोल और डीजल के दामों में उतार चढाव किया है।