Lucknow News: शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण धर्म परिवर्तन कराने
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों लगातार लव जिहाद के मामले सामने आते दिखाई दे रहे हैं लव जिहाद का नाम आते ही जहन में एक सनसनी सी मच जाती है क्योंकि एक ही समुदाय के लोग दूसरे समुदाय को टारगेट के जरिए धर्म परिवर्तन और सारी शोषण करते हैं आखिरकार इतनी हिम्मत और ऐसे कारनामे करने का जज्बा उनके जहन में कौन पैदा करता है मुस्लिम युवक सिर्फ हिंदू लड़कियों व युवतियों को अपना टारगेट बना करके उनके साथ शारीरिक शोषण और शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते हैं।
ताजा मामला लखनऊ (Lucknow) के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां पर एक महिला को जबरन बात करने की कोशिश की गई उसके बाद उसे अपनी बातों में फंसा कर अपने आपको हिंदू धर्म का बताकर उसके साथ शादी का झांसा और शोषण किया, आरोपी युवक अपने दो नामों के जरिए चर्चा में बना रहता है खुद को दरोगा बताकर लोगों के ऊपर रौब झाड़ना और अपने आप को दरोगा नाम से फेमस करना उसका एक अच्छे खासे लोगों को अपने जाल में फंसा लेना काफी हो जाता है क्योंकि दरोगा सिर्फ पुलिस में होते हैं आरोपी युवक का नाम अली मोहम्मद है उर्फ दरोगा लिखकर के लोगों को ऐसे ही फसाने का और शारीरिक संबंध बनाने मददगार साबित होता है अली मोहम्मद और सुधार होगा इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत महंगा चौकी में फॉलोवर का काम भी कर चुका हैं।
ये भी पढ़े… Crime News: पुलिस कर्मी को महिला से चैट करना, पड़ा भारी।
जिसके जरिए लोकल में पुलिस के साथ उसके अच्छे संबंध हैं और अपने नाम के आगे दरोगा लगाकर लोगों के साथ रॉब झाड़ता हुआ दिखाई देता है अली मोहम्मद उर्फ दरोगा और लाला ऐसे कई नामों को लेकर हिंदू लड़कियों को अपना टारगेट बनाकर उनके साथ शारीरिक शोषण करता है, आरोपी युवक अली मोहम्मद की पहले से शादीशुदा है उसके बावजूद भी दूसरी हिंदू लड़कियों को और महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसा कर उनके साथ शारीरिक शोषण करना और उनको नए-नए सपने दिखाने का काम भी करता है महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 व 420 की धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की है आरोपी की गिरफ्तारी करके पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेजा हैं।