UTTARKASHI ROAD ACCIDENT: यमुना में समाया पिकअप वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर एक पिकअप वाहन खाई में गिरकर यमुना नदी में समा गया, जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सभी देहरादून जिले के निवासी थे और वाहन परचून का सामान लेकर जा रहा था। घटना के बाद एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शवों को बरामद किया।
UTTARKASHI ROAD ACCIDENT: सोमवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा चामी नामक स्थान के पास हुआ, जब एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा और यमुना नदी में समा गया। वाहन में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नौशाद (25 वर्ष), परवीन जैन (45 वर्ष) और अजय शाह (30 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र के जीवनगढ़ इलाके के रहने वाले थे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन (नंबर HP.17G 0319) विकासनगर से परचून का सामान लेकर उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र की ओर जा रहा था। सोमवार सुबह करीब 7 बजे जब वाहन चामी के पास यमुनोत्री हाईवे पर पहुंचा, तो चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और पिकअप गहरी खाई में जा गिरा। वाहन गिरते ही यमुना नदी में समा गया, जिससे अंदर बैठे सभी तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, नौगांव और डामटा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खाई में जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेजा गया। पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर परिजनों को सूचित कर दिया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पुरोला थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत ने बताया, “तीनों लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।”
राज्य में बढ़ते सड़क हादसे
उत्तरकाशी में हुए इस हादसे के साथ-साथ उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हाल ही में कई गंभीर सड़क दुर्घटनाएं सामने आई हैं। कुछ दिन पूर्व मोरी-नैटवाड़ रोड पर पुजेली-खंयासणी जा रही एक यूटिलिटी वाहन भी नैटवाड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि उसका पांच वर्षीय पुत्र अस्पताल में उपचार के दौरान चल बसा था। इस हादसे में कुल 20 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 15 को देहरादून और 5 को पुरोला अस्पताल रेफर किया गया था।
पढ़े : उत्तराखंड के रामनगर में स्थित दिव्य ‘हनुमान धाम’ जहां होते हैं बजरंगबली के 21 रूपों के दर्शन
12 अप्रैल को टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बागवान के पास एक थार एसयूवी अचानक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई और सीधे अलकनंदा नदी में समा गई।
इस भीषण दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार एक महिला को बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार, सभी लोग नई थार कार में सवार होकर धारी देवी के दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में यह भयावह हादसा हो गया।
भागीरथी में डूबी महिला
उधर उत्तरकाशी के गंगा मंदिर क्षेत्र में भागीरथी नदी में एक महिला के डूबने की भी सूचना है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बोट के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV