नई दिल्ली। रविवार की सुबह नेपाल के पोखरा में एक विमान पहाडी से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस विमान हादसे में अब तक 36 लोगों के शव विमान के मलवे से निकाले जा चुके हैं। हादसे में विमान में सवार अधिकांश यात्रियों के मारने जाने की आशंका जतायी गयी है।
हादसाग्रस्त विमान में 4 क्रू मेम्बर सहित कुल मिलाकर 72 यात्री सवार थे। इनमें 10 विदेशी नागरिक व 3 बच्चे भी शामिल है। इनमें किसी के भी जीवित होने की बहुत की कम संभावनाएं जतायी गयी है। नेपाल सेना, हवाई विभाग की टीम, पुलिस स्थानीय नागरिकों के साथ राहत एवं बचाव कार्य में लगी है। फिलहाल पोखरा एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
यह भी पढेंः Vande Bharat Express: PM मोदी ने कहा- 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस भारत देश के संकल्पों का प्रतीक
बताया गया है कि यति एयरलाइंस ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। जब यह पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिग करने वाला था, तभी कुछ समय पहले ही वह पहाड़ी से टकरा गया। विमान के पहाड़ी से टकराते ही उसमें आग लग गयी और विमान टुकड़े-टुकड़े होकर पहाड़ी पर बिखर गयी।
विमान के क्रश ही वहां यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। लेकिन विमान में तुरंत ही आग लग गयी, जिससे मदद को मौके पर पहुंचे। उन्होने राहत व बचाव कार्य में लग गया। हादसे के कारण के बारे में अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। माना जा रहा है कि तकनीकी कमी के कारण हादसा हुआ है। हादसे को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री ने राहत व बचाव कार्य में तेजी के निर्देश देने के साथ ही आपात बैठक बतायी।