ट्रेंडिंगन्यूज़पढ़ाई-लिखाईबड़ी खबर

NBSE HSLC HSSLC Board Result 2023: नागालैंड  बोर्ड 10 वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित

NBSE HSLC HSSLC Board Result 2023: नागालैंड  बोर्ड ने एचएसएलसी ,एचएसएलसी परिक्षाओ  का रिजल्ट 24 मई आज यानी बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बता दें इस साल कक्षा 10वी की बोर्ड परिक्षा में कुल 24,361  छात्र उपस्थित हुए थे जबकि 12 वी की परिक्षा में 16,082 छात्र उपस्थित हुए थे जिसमें सें एनबीएसई एचएसएलसी रिजल्ट 2023 में 17,130 और एनबीएसई एचएसएसएलसी रिजल्ट 2023 में 13,428 पास किए गए है जानकारी के मुताबिक बता दें कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट 29 और 30 मई को रिजल्ट के घोषणा के 5 दिन बाद वितरित की जाएगी

NBSE 10वीं-12वीं के टॉपर

नागालैंड बोर्ड कक्षा 10वीं में क्रिस्टी पॉल मैथ्यू ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा में जाहिद अहमद लस्कर (Commercial) ने 99.20 % मार्क्स  के साथ पहला स्थान हासिल किया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in से नागालैंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं मार्कशीट 2023 डाउनलोड कर सकेंगे। एचएसएलसी और एचएसएसएलसी परिणाम लिंक के लिए एनबीएसई परिणाम लिंक अब सक्रिय है। नागालैंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट देखने के लिए, स्टुडेंटस को (Official Portal)आधिकारिक पोर्टल पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।

Read Also: JOBS 2023: 10 वीं और 12 वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती जल्द करे आवेदन

आपको बता दें 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परिक्षा में पास होने के लिए छात्रो के कुल मिलाकर विषयानुसार कम से कम 35 प्रतिशत होने चाहिए. अगर छात्र के किसी एक या दो  विषय में 35 प्रतिशत से कम मार्क्स होने पर छात्र को कंपार्टमेंट की परिक्षा में बैठना होगा

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button