PM Modi Cyprus Visit: साइप्रस की धरती से मोदी का शांति संदेश, बोले “यह युद्ध का युग नहीं है”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में सोमवार को साइप्रस पहुंचकर वहां के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ व्यापक वार्ता की। यह पिछले दो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस की पहली यात्रा है, जिसे दोनों देशों के लिए एक "स्वर्णिम अवसर" बताया गया। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, तकनीक, जलवायु न्याय और नवीकरणीय ऊर्जा सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई।
PM Modi Cyprus Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में सोमवार को साइप्रस पहुंचकर वहां के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ व्यापक वार्ता की। यह पिछले दो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस की पहली यात्रा है, जिसे दोनों देशों के लिए एक “स्वर्णिम अवसर” बताया गया। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, तकनीक, जलवायु न्याय और नवीकरणीय ऊर्जा सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई।
पढ़े : PM Modi in Cyprus: पीएम मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान, कहा- यह 140 करोड़ लोगों का पुरस्कार
“यह युद्ध का युग नहीं है” – मोदी का शांति संदेश
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम एशिया और यूरोप में जारी संघर्षों पर चिंता जताते हुए कहा, “हम दोनों मानते हैं कि यह युद्ध का युग नहीं है।” उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “बातचीत के जरिए समाधान और स्थिरता बहाल करना मानवता की मांग है।” साइप्रस के राष्ट्रपति ने भी इस दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए वैश्विक शांति के लिए भारत की भूमिका की सराहना की।
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता
प्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस को सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के किसी भी रूप का विरोध करता है और शांति व स्थिरता के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग आवश्यक है। राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने भी 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए भारत के साथ ‘‘पूर्ण एकजुटता’’ प्रकट की।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
ऑपरेशन सिंदूर और भारत की सक्रिय नीति
प्रधानमंत्री की यह यात्रा उस समय हो रही है जब भारत ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ढांचों को नष्ट किया है। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल के भयावह पहलगाम हमले की प्रतिक्रिया में किया गया था। इस पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई और साइप्रस ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया।
एअर इंडिया हादसे पर संवेदना
साइप्रस के राष्ट्रपति ने 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट हादसे का जिक्र करते हुए मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया और भारत के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई। उन्होंने कहा कि साइप्रस के नागरिक भारत के इस दुख की घड़ी में साथ खड़े हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
व्यापार, निवेश और साझेदारी को नई दिशा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह यात्रा भारत-साइप्रस संबंधों को नई गति देगी। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “यह यात्रा व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में सहयोग के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी।” प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में भारतीय पक्ष से विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल थे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV