Today Political Headlines News update UP: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दक्षिण से उत्तर तक प्रधानमंत्री मोदी जहां जहां गए..उनके भाषणों में अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की बात भी शामिल रही है। 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी देश ने देखी है और अब चुनाव प्रचार के लिए भी प्रधानमंत्री अयोध्या भी पहुंचने वाले हैं। तीसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री अयोध्या में रोड शो करेंगे तो इसका असर देश के साथ इस अवध क्षेत्र की लोकसभा सीटों पर पड़ेगा।
चलिए अब आपको प्रधानमंत्री के रोड शो का पूरा कार्यक्रम बता देते हें। राम मंदिर के उद्घाटन के बाद पहली बार प्रधानमंत्री अयोध्या आएंगे। अयोध्या में प्रधानमंत्री मेगा रोड शो करेंगे। शाम 6 बजे शुरू होगा प्रधानमंत्री का रोड शोअयोध्या के लता मंगेशकर चौक से रोड शो की शुरूआत होगी। ये रोड शो श्रीराम जन्मभूमि चौराहे तक होगा। प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो रामपथ पर भी होगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर लगातार विपक्ष पर निशाना साधते रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से विपक्ष के गायब रहने को भी मुद्दा बनाया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो और उसके असर पर विपक्षी पार्टियों की भी नज़र है.. समाजवादी पार्टी का दावा है वो हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है इसलिए बीजेपी के बड़े नेताओं को इतना प्रचार करना पड़ रहा है
Read: Latest News on Ayodhya – News Watch India
अयोध्या में प्रधानमंत्री के मेगा रोड शो पर संतों और बाबरी मस्जिद के पैरोकार इकबाल अंसारी ने भी खुशी जाहिर की है। इस बार बीजेपी राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को देश में जोर शोर से उठा रही है..ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अयोध्या में मोजूदगी पर सबकी नज़र टिकी है।