PM Modi In Guyana: पीएम मोदी को किया 3 देशों की यात्रा के दौरान 3 बड़े अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित
हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति ने किया स्वागत
PM Modi In Guyana: पीएम मोदी 3 देशों की यात्रा के दौरान 3 बड़े अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया गया. उन्हें डोमिनिका (dominica) , गुयाना और बाराडोस (Guyana and Barbados) से सम्मान मिला.
पीएम मोदी को डोमिनिका के बाद गुयाना के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया. गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली (President Dr. Irfaan Ali) ने बृहस्पतिवार को पीएम मोदी (pm modi) को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of Excellence से सम्मानित किया. इसके साथ ही बारबाडोस ने भी उन्हें सम्मानित किया है. बारबाडोस की तरफ से मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम अवार्ड से सम्मानित किया गया.
बारबाडोस की तरफ से सम्मानित किए जाने पर पीएम मोदी (pm modi) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर कहा ,’बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटले के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. हमारी बातचीत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science and Technology), स्वास्थ्य सेवा (Healthcare), शिक्षा, जलवायु परिवर्तन और कृषि (Climate change and agriculture) जैसे क्षेत्रों पर चर्चा हुई. मैं बारबाडोस सरकार और लोगों का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे बारबाडोस मानद ऑर्डर ऑफ़ फ़्रीडम अवार्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान भारत के लोगों को समर्पित है.’
गुयाना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (Highest Civilian Award) को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि 1.4 अरब भारतीयों का है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इरफान अली को गुयाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.
यह सम्मान सिर्फ़ मेरा नहीं, बल्कि 1.4 बिलियन भारतीयों का है। यह एक-दूसरे के प्रति हमारे समर्पण का एक ठोस संकेत है, जो हमें सभी क्षेत्रों में सुधार करते रहने के लिए प्रेरित करेगा। भारत और गुयाना के संबंध हमारे साझा इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और गहरे आपसी विश्वास पर आधारित हैं।
संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग और विदेश मंत्रालयों के बीच नियमित वार्ताएं भारत-गुयाना सहयोग को समर्थन देने वाली सुस्थापित द्विपक्षीय व्यवस्थाओं के दो उदाहरण हैं। जॉर्जटाउन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) इस सहयोग में दो महत्वपूर्ण भागीदार हैं। इन दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ाने में इनकी अहम भूमिका रही है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Spokesperson Randhir Jaiswal) ने ट्वीट किया, ‘भारत के लिए एक और उपलब्धि! गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक समुदाय के लिए उनकी असाधारण सेवा, राजनीतिज्ञता और भारत-गुयाना संबंधों को गहरा करने में योगदान के लिए गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘The Order of Excellence’ से नवाजा गया.’
हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति ने किया स्वागत
आपको बता दें इससे पहले जॉर्जटाउन एयरपोर्ट पर पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली, उनके समकक्ष मार्क एंथनी फिलिप्स और एक दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने किया। उन्होंने होटल में ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल और बारबाडोस की मिया अमोर मोटली से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पहुंचने पर ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘गुयाना में मेरा स्वागत हमेशा मेरी यादों में रहेगा। ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली और गुयाना के कैबिनेट मंत्रियों, आपसे मिलकर खुशी हुई। मोदी को ‘जॉर्जटाउन शहर की चाबी’ भी सौंपी गई, जो गुयाना और भारत के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाता है।