न्यूज़राज्य-शहरहरियाणा

नूंह हिंसा में हरियाणा पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो आरोपियों का एनकाउंटर

Nuh Encounter : नूंह हिसा से जुड़ी इस वक्त की बड़ी और अहम खबर सामने आई है। जहां नूंह हिंसा पर हो रही लगातार कार्रवाई के बीच एनकाउंटर किया गया है। पुलिस और आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई है। दोनों को पुसिल ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। एनकाउंटर के दौरान दो आरोपियों में से एक के पैर में गोली लगने से घायल बताया जा रहा है जिसे इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करा दिया गया है। तो वहीं दूसरा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने जिन आरोपियों का एनकाउंटर किया है उनका नाम मुनसैद और सैकूल है। जिनका नूंह हिंसा की साजिश में बड़ा हाथ था।

Read: भगवान की यात्रा में दंगा ! नूंह में जो कुछ भी हुआ वह जहरीली राजनीति का नतीजा! (Haryana News)

हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई की बात है जब बृज मंडल की यात्रा निकाली जा रही थी उसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने यात्रा में पत्थर फेंकने शुरू किए। ये महज पत्थरबाजी तक ही सीमित नहीं रही छिटपुट सी हिंसा ने ज्वालामुखी का रूप ले लिया देखते ही देखते यह दो समुदाय के बीच बंट गई। हिंसा ने भयावह रूप लिया। ऐसा मंजर देखने को मिला जो बेहद ही डरावना रहा। घरों में तोड़-फोड़ की गई। सैकड़ों कारों को आग के हवाले कर दिया। साइबर थानों को अपना शिकार बना लिया गया। सड़कों पर बेहद ही खौफनाक मंजर पैदा कर दिया। सड़कों पर सरेआम गोलीबारी, आगनजी, तोड़फोड़ की गई। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों को भी नहीं बक्शा उन पर भी हमला किया था। जिससे दो होमगार्ड सहित कुल छह लोगों की हिंसा में जान चली गई।

नूंह में हुई हिंसा के बाद हालात इस कदर बदल गए थे कि वहां पर लोग दिन में भी अपने घरों से नहीं निकल पा रहे थे। देखते ही देखते ये हिंसा नूंह से फरीदाबाद, गुरुग्राम तक पहुंच गई। जिसके बाद कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई और धारा 144 लागू करनी पड़ी। बता दें कि अब तक कि 300 से ज्यादा उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हिंसा ने लोगों की रूह कपा दी थी। जिस तरह से मणिपुर में जातीय हिंसा ने भयावह मंजर बना दिया था उसी तरह से हरियाणा के मेवात-नूंह में हिंसा से काफी लोग प्रभावित हुए थे।

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button