न्यूज़बड़ी खबरमध्य प्रदेश

पीएम मोदी ने सागर में रखी संत रविदास के भव्य मंदिर की नींव,दलित वोट को साधने की कोशिश!

PM Modi: बुंदेलखंड के सागर जिले में 12 अगस्त 2023 काे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भव्य संत रविदास मंदिर की नींव रखी। जानकारी के मुताबिक यह भव्य मंदिर सौ करोड़ में तैयार होगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस भव्य मंदिर की नींव रखने का हमें सौभाग्य मिला। अब एक डेढ़ साल में इस मंदिर के लोकार्पण का भी हमें सौभाग्य प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री ने कहा है कि मैं काशी से सांसद हूं और काशी संत रविदास जी की जन्म भूमि है। मुझे उनके आशीर्वाद से ही इस मंदिर की नींव रखने का मौका मिला है और इनके आशीर्वाद से ही फिर इस मंदिर का लोकार्पण करने आऊंगा।

pm modi sant ravidas

Read: आज की ताज़ा खबर | हिंदी समाचार | News Watch India

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि संत रविदास जी ने ही हमें अत्याचार से लड़ना सिखाया। जब मुगलों के काल में कई तरह की पाबंदियां लगाईं गई थी। तब पराधीनता सबसे बड़ा पाप बन गया था। तब संत रविदास जी ने ही कहा था कि जो पराधीनता स्वीकार कर लेता है, जो लड़ता नहीं है, उससे कोई प्रेम नहीं करता। इसी अत्याचार के खिलाफ संत रविदास जी ने सबको लड़ने का हौसला बढ़ाया।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम में हिस्सा लेने बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। सबने प्रधानमंत्री के जयकारे भी लगाए। सागर जिले के बड़तूमा में करीब साढ़े ग्यारह एकड़ जमीन पर मंदिर तैयार होगा। इस मंदिर के परिसर में संत रविदास जी के जीवन चरित्र को चित्रित किया जायेगा। इस मंदिर के लिए देश भर में अभियान चलाया गया था। 53 हजार गावों से मिट्टी और 350 नदियों का जल लाया गया था। इस सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी आयी थी।

याद रहे मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधान सभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री मोदी लगातार सूबे का दौरा कर रहे है. अभी महीने भर के भीतर पांच बार मध्य प्रदेश का दौरा प्रधानमंत्री कर चुके हैं। आज का दौरा भले ही संत रविदास जी के मंदिर निर्माण के लिए किया गया हो लेकिन जिस इलाके में प्रधानमंत्री का यह दौरा हुआ है वह दलित बहुल इलाका है। करीब इस इलाके से 58 विधान सभा की सीटें जुड़ी हुई है। बड़ी संख्या में यहां दलितों की आरक्षित सीटें भी है। पिछले चुनाव में भी दलितों के आरक्षित सीट से बीजेपी को जीत मिली थी। लेकिन इस बार कांग्रेस की पैतरेबाजी से बीजेपी की परेशानी काफी बढ़ी हुई है। प्रधानमंत्री का यह दौरा निश्चित तौर पर बीजेपी को दलितों में पैठ बढ़ा सकता है और जब संत रविदास के मंदिर की नींव रख ही दी गई तो निश्चित तौर पर बीजेपी को इसका राजनीतिक लाभ मिल सकता है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button