PM Modi Thailand Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय थाईलैंड दौरे पर, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, श्रीलंका भी जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। इस दौरान वे दो बिम्सटेक देशों थाईलैंड और श्रीलंका का दौरा करेंगे। पीएम मोदी बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी। इसके साथ ही पीएम मोदी श्रीलंका भी जाएंगे। पीएम मोदी की दोनों देशों की यात्रा बिम्सटेक के लिहाज से काफी अहम है, क्योंकि श्रीलंका और थाईलैंड बिम्सटेक का हिस्सा हैं।
PM Modi Thailand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंकॉक पहुंच गए हैं। पीएम मोदी आज से थाईलैंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी बैंकॉक में प्रधानमंत्री पटोंगटारन शिनावात्रा से बातचीत करेंगे, जहां व्यापार मुद्दों पर अहम चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी 4 अप्रैल 2025 को होने वाले 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे। थाईलैंड 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है।
यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी। इसके साथ ही पीएम मोदी श्रीलंका भी जाएंगे। पीएम मोदी की दोनों देशों की यात्रा बिम्सटेक के लिहाज से काफी अहम है, क्योंकि श्रीलंका और थाईलैंड बिम्सटेक का हिस्सा हैं।
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi emplanes for Bangkok, Thailand.
— ANI (@ANI) April 3, 2025
PM Narendra Modi is on a two-day visit to Thailand at the invitation of Paetongtarn Shinawatra, Prime Minister of Thailand. PM Modi will participate in the 6th BIMSTEC Summit to be held on 4 April… pic.twitter.com/8USisO0PNH
पढ़े : चिली के राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, बोले – ‘जो आप कर सकते हैं, वो कोई नहीं कर सकता’
श्रीलंका भी जाएंगे पीएम मोदी
सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में पीएम मोदी ने बताया कि वह अगले तीन दिनों में थाईलैंड और श्रीलंका का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि इन देशों के साथ ही वह बिम्सटेक देशों के साथ भारत के सहयोग को बढ़ाने के लिए आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि बैंकॉक में मैं प्रधानमंत्री पटोंगटार्न शिनावात्रा से मिलूंगा और भारत-थाईलैंड मैत्रीपूर्ण संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न से भी मुलाकात करूंगा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पीएम मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों के मजबूत होने की उम्मीद है। दरअसल, एक तरफ भारत का तेजी से बढ़ता बाजार थाई निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ थाईलैंड में भारतीय कंपनियों का निवेश भी बढ़ रहा है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
क्या हैबिम्सटेक?
बिम्सटेक का मतलब है बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन यानी बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल। यह अंतरराष्ट्रीय संगठन दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों को जोड़ता है। इस संगठन में बंगाल की खाड़ी से सटे सात देश शामिल हैं, जिनमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड शामिल हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV