PM Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री मोदी ने आरएसएस मुख्यालय में हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि, मोहन भागवत से की मुलाकात
आरएसएस मुख्यालय पहुंचकर पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक डॉ. केबी हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी थे। यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी आरएसएस मुख्यालय गए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी भी प्रधानमंत्री रहते हुए आरएसएस मुख्यालय आ चुके हैं।
PM Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर के दौरे पर हैं। आरएसएस मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक डॉ. केबी हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी थे। हेडगेवार के साथ पीएम मोदी ने माधव सदाशिव गोलवलकर को भी श्रद्धांजलि दी। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहते हुए पहली बार आरएसएस मुख्यालय गए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी भी प्रधानमंत्री रहते हुए आरएसएस मुख्यालय आ चुके हैं। आरएसएस अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है।
#WATCH | Maharashtra | PM Narendra Modi pays floral tribute to RSS founder Keshav Baliram Hedgewar at RSS' Smruti Mandir in Nagpur
— ANI (@ANI) March 30, 2025
RSS chief Mohan Bhagwat is also present
(Source -ANI/DD) pic.twitter.com/6gV2kfXyrK
प्रधानमंत्री मोदी नागपुर पहुंचे
#WATCH | PM Narendra Modi received by Maharashtra CM Devendra Fadnavis and Union Minister Nitin Gadkari at Nagpur airport
— ANI (@ANI) March 30, 2025
PM Modi will visit RSS' Smruti Mandir and thereafter to Deekshabhoomi. After that, he will lay the foundation stone for Madhav Netralaya Premium Centre at… pic.twitter.com/Jns4QsLiTe
क्या है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम?
पीएम मोदी आज नागपुर दौरे पर माधव नेत्रालय अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी डॉ. हेडगेवार और एमएस गोलवलकर की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे। वह कुछ देर तक संघ कार्यकर्ताओं से बातचीत भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे।
पढ़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जाएंगे RSS मुख्यालय, जानें क्या है उनके नागपुर दौरे की खास बात
पीएम मोदी पहली बार आरएसएस मुख्यालय पहुंचे
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहते हुए पहली बार आरएसएस मुख्यालय गए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी भी प्रधानमंत्री रहते हुए संघ कार्यालय आ चुके हैं। इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री एक साथ एक ही मंच पर होंगे, इससे पहले अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दोनों एक साथ मौजूद थे। आरएसएस अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का संघ के रेशमबाग स्थित डॉक्टर हेडगेवार स्मृति मंदिर जाना पूरे देश में चर्चा का विषय है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
डॉ. अंबेडकर को करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित
आरएसएस स्मृति मंदिर में कुछ समय बिताने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला दीक्षाभूमि के लिए रवाना होगा। प्रधानमंत्री दीक्षाभूमि में 15 मिनट रुकेंगे। दीक्षाभूमि वह स्थान है जहां 1956 में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। ट्रस्ट ने इसके लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। ट्रस्टी ने बताया कि प्रधानमंत्री पहले भी दीक्षाभूमि आ चुके हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
माधव नेत्रालय केंद्र की आधारशिला रखी गई
वहां से प्रधानमंत्री सीधे माधव नेत्रालय के भूमि पूजन समारोह में पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे तक भूमि पूजन स्थल पर रहेंगे और उनके साथ मंच पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। माधव नेत्रालय केंद्र का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस मौके पर आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत, स्वामी अवधेशानंद गिरि, गोविंद गिरि महाराज, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे। बन रहे माधव नेत्रालय की बिल्डिंग 5.83 एकड़ क्षेत्र में 5 लाख वर्ग फीट में बनेगी। 250 बेड के इस नेत्र अस्पताल में 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ओटी होंगे।
हवाई पट्टी का उद्घाटन
माधव नेत्रालय से प्रधानमंत्री हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे। हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद वे हेलिकॉप्टर से सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की शस्त्रागार सुविधा का भी दौरा करेंगे। यहां वे मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) के लिए नवनिर्मित 1,250 मीटर लंबे और 25 मीटर चौड़े रनवे का उद्घाटन करेंगे। बताया गया है कि प्रधानमंत्री लोइटरिंग म्यूनिशन और अन्य गाइडेड युद्ध सामग्री के परीक्षण के लिए स्थापित लाइव म्यूनिशन एंड वॉरहेड टेस्ट सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वे करीब आधे घंटे तक सोलर कंपनी में रहेंगे। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से हवाई अड्डे आएंगे और करीब डेढ़ बजे प्रधानमंत्री अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो जाएंगे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV